/newsnation/media/media_files/2025/10/14/viral-dog-video-2025-10-14-22-53-47.jpg)
वायरल डॉग वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो इन दिनों लोगों का दिल जीत रहा है. इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक महिला एक कुत्ते के दोनों पैर पकड़कर उसे उठाकर ले जा रही हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि कुत्ता भी बिना किसी डर या विरोध के बड़ी मासूमियत के साथ महिला के साथ चला जा रहा होता है.
ऐसे प्यार तो मां ही कर सकती हैं
वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि यह कुत्ता किसी का पालतू है, जो शायद घर से बाहर निकल गया था और महिला उसे गुस्से में लेकिन अपने तरीके से वापस ले जा रही है. कुत्ते की आंखों में मासूमियत और महिला के हावभाव में मातृत्व का भाव दोनों एक साथ दिखाई देते हैं, जिससे यह वीडियो सोशल मीडिया पर भावनात्मक जुड़ाव बना रहा है.
मां तो मां होती हैं
इस वीडियो को एक यूजर ने एक्स पर शेयर किया है और इसके साथ लिखा, “Mom will be mom, no matter who you are.” यानी “मां तो मां होती है, चाहे कोई भी हो.” यह एक लाइन वीडियो की पूरी भावना को बयां कर देती है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या लिखा?
जैसे ही यह वीडियो पोस्ट हुआ, देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हजारों यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक और शेयर करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने लिखा कि यह दृश्य दिल को सुकून देने वाला है, तो किसी ने कहा कि सच में, मां का गुस्सा भी प्यार होता है.
कई यूजर्स ने मजाकिए में लिखा
कई यूजर्स ने मज़ाकिया लहजे में यह भी कहा कि कुत्ते की हालत हर बच्चे जैसी है जब मां उसे पकड़कर घर ले जाती है. वहीं कुछ लोगों ने इसे मानव और जानवर के बीच की गहरी भावनात्मक समझ का प्रतीक बताया. वीडियो की लोकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसका असर इंटरनेट पर हर जगह देखने को मिल रहा है. लोग इसे आज का सबसे क्यूट वीडियो कह रहे हैं.
Mom will be mom, No matter who you are pic.twitter.com/YPLhmOsTIr
— Bhumika (@sankii_memer) October 13, 2025
ये भी पढ़ें- क्रिकेट ग्राउंड पर कैमरेमैन ने ये क्या रिकॉर्ड कर लिया, तेजी से हो रहा है वायरल