/newsnation/media/media_files/2025/10/14/viral-news-3-2025-10-14-16-36-57.jpg)
वायरल क्रिकेट स्टेडियम Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक बार फिर ऐसा वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल को क्रिकेट मैदान में आपस में झगड़ते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच के दौरान का है.
कैमरेमैन ने ये क्या कर दिया?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टेडियम की दर्शकदीर्घा में बैठे कपल के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू होती है. थोड़ी ही देर में युवती अचानक गुस्से में आ जाती है और अपने बॉयफ्रेंड पर हाथ उठाने लगती है. वहीं, सबसे दिलचस्प बात यह है कि युवक इस दौरान हंसता रहता है और खुद को बचाने की कोशिश भी नहीं करता. उसकी ये सहज मुस्कान अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो को कई यूजर्स ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है. कुछ लोगों ने इसे क्यूट फाइट बताया, तो कुछ ने लिखा कि लड़की का गुस्सा भी कितना प्यारा है. वहीं, कई यूजर्स ने युवक की शांति और संयम की तारीफ करते हुए कहा कि हर बॉयफ्रेंड को ऐसा पेशेंस होना चाहिए. हालांकि, वीडियो किस स्टेडियम का है और इसमें दिख रहे दोनों लोग कौन हैं, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. कुछ यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच का है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.
इंटरनेट पर वायरल हो रहा है मजेदार वीडियो
फिलहाल, यह मजेदार वीडियो इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है. हजारों लोग इसे शेयर कर चुके हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने लिखा कि प्यार में तकरार तो होती है, तो किसी ने मजाक में कहा कि भाई हंसी में दर्द छुपा है.सोशल मीडिया की यही बात दिलचस्प है कब, कहां, और कौन-सा वीडियो वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता. लेकिन इतना तय है कि इस कपल की यह नोकझोंक लोगों के लिए दिनभर की हल्की-फुल्की मस्ती का कारण जरूर बन गई है.
Kalesh b/w a Girl and Guy during India vs Windies Test Match😭
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 13, 2025
pic.twitter.com/BzeEw0sigK
ये भी पढ़ें- उनके लिए तो मैं जान भी दे सकता हूं', गौतम गंभीर किस खिलाड़ी के लिए हैं जान देने को तैयार