/newsnation/media/media_files/2025/05/15/8YQ41Fb03IqJdrlTEbWS.jpg)
काले सांप की वीडियो वायरल Photograph: (instagram)
Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक काले सांप का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप ज़मीन पर रेंगता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन जो चीज़ सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच रही है, वो है इस सांप का बेहद गहरा और चमकदार काला रंग. सांप का रंग इतना डीप ब्लैक है कि उसे देखकर हर कोई हैरान है.
अब तक नहीं देखा ऐसा सांप
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर हजारों बार देखा जा चुका है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि उन्होंने आज तक इतना काला और चमकदार सांप नहीं देखा. कुछ ने तो इसे ‘ब्लैक डायमंड स्नेक’ तक कह दिया, जबकि कुछ यूजर्स ने इसे CGI या एडिटेड वीडियो भी बताया.
दुलर्भ जाति का सांप?
हालांकि, कई जानकारों का मानना है कि यह सांप इंडिगो स्नेक या किसी दुर्लभ प्रजाति का हो सकता है, जिनकी त्वचा प्राकृतिक रूप से बहुत गहरे रंग की होती है. यह भी मुमकिन है कि वीडियो में प्रकाश और कैमरा एंगल के कारण सांप का रंग और ज्यादा गहरा दिखाई दे रहा हो.
सांप को देख लोगों ने क्या कहा?
कुछ यूजर्स ने वीडियो को देखने के बाद चिंता भी जताई है. उनका कहना है कि इस तरह के वीडियो अगर सही जानकारी के बिना वायरल होते हैं, तो लोगों में डर और भ्रम फैल सकता है. वहीं कुछ ने कहा कि अगर यह सांप किसी रिहायशी इलाके में देखा गया है, तो संबंधित वन विभाग को इसकी जांच करनी चाहिए.
सच चाहे जो भी हो, इतना जरूर है कि सांप का यह वीडियो लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे वीडियो हमें प्रकृति की विविधता और रहस्यमयी दुनिया की झलक दिखाते हैं, लेकिन इनके पीछे की सच्चाई को समझना भी उतना ही जरूरी है.
ये भी पढ़ें- नहर में दिखे विशालकाय सांप, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप, पर सच्चाई निकली कुछ और