नहर में दिखे विशालकाय सांप, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप, पर सच्चाई निकली कुछ और

Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नहीं बल्कि कई सांप नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नहीं बल्कि कई सांप नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral snakes video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ विशालकाय सांप नहर में रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इतना रियलिस्टिक है कि पहली नजर में देखने वाला कोई भी व्यक्ति हैरान रह जाता है. वीडियो को ऊपर से, यानी हेलीकॉप्टर एंगल से शूट किया गया बताया जा रहा है, जिससे दृश्य और भी ज्यादा प्रभावशाली लगते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.

Advertisment

नहर के बहाव हुए प्रभावित

वीडियो में साफ तौर पर दो या तीन बड़े सांप एक गहरी और चौड़ी नहर में चलते हुए दिखते हैं. इनकी लंबाई इतनी ज्यादा है कि ये नहर के बहाव को भी प्रभावित करते दिखते हैं. वीडियो को देखकर कई लोग डर और उत्सुकता में पड़ गए हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एआई से बनाया गया वीडियो

हालांकि, जब वीडियो की बारीकी से जांच की गई, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. विशेषज्ञों और डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट्स ने बताया कि यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि एक AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा जनरेट किया गया वीडियो है. इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि यह बिल्कुल असली और प्राकृतिक लगे. वीडियो में प्रयुक्त टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस्ड है कि आम दर्शक के लिए इसे फेक मान पाना मुश्किल है.

आए दिन वायरल होते रहते हैं वीडियो

AI जनरेटेड कंटेंट के बढ़ते उपयोग के कारण अब सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाएं और भ्रम की स्थिति भी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि यूजर्स किसी भी वायरल वीडियो या फोटो पर विश्वास करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच कर लें. यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि आने वाले समय में AI का दुरुपयोग किस हद तक लोगों को गुमराह कर सकता है.

ये भी पढ़ें- “मैं एक पाकिस्तानी हूं और मैं खुलकर कहूंगा", पाकिस्तान से सामने आया गजब का वीडियो!

Viral News Viral Video viral news in hindi
      
Advertisment