/newsnation/media/media_files/2025/03/18/Jj8klFeb2IZEyau6oFP5.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक रोबोट को खेतों में धान की फसल काटते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो देखने के बाद लोग चकित हैं और इसे कृषि क्षेत्र के भविष्य से जोड़कर देख रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अत्याधुनिक रोबोट बिना किसी मानवीय सहायता के खेत में धान की कटाई कर रहा है. रोबोट बड़ी ही कुशलता और सटीकता के साथ फसल काटता दिख रहा है, जिससे पता चलता है कि भविष्य में कृषि कार्यों में रोबोट की अहम भूमिका हो सकती है.
कृषि क्षेत्र में रोबोट का भविष्य
अगर यह वीडियो सच में वास्तविकता का हिस्सा बन जाए, तो यह भारतीय किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है. रोबोट की मदद से खेती में आधुनिक तकनीकों का समावेश होगा, जिससे समय की बचत होगी और उत्पादन में वृद्धि होगी. कई विकसित देशों में पहले ही ऑटोमेटेड मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, और भारत भी धीरे-धीरे इस दिशा में आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढे़ं- क्या बच्चों को पढ़ाई छोड़कर देखनी पड़ेंगी फिल्में, SSC परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर उठे सवाल!
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और इसके कमेंट सेक्शन में कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि भविष्य में किसान पूरी तरह से रोबोट्स पर निर्भर हो जाएंगे, जबकि कुछ इसे किसानों के रोजगार के लिए खतरा मान रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो की पूरी सच्चाई अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन इतना तय है कि एआई और रोबोटिक्स तकनीक का असर अब कृषि क्षेत्र में भी दिखाई देने लगा है.
ये भी पढ़ें- गंगा घाट पर युवक ने छुए युवतियों के पैर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल