/newsnation/media/media_files/2025/09/17/viral-video-13-2025-09-17-20-37-42.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं. कभी बाघ और भैंस की भिड़ंत तो कभी सांप और नेवले की लड़ाई, ये क्लिप्स देखने वालों को रोमांच से भर देते हैं. इसी कड़ी में अब एक और वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है, जिसमें बंदर और कोबरा आमने-सामने दिखाई देते हैं. वीडियो इतना रोमांचक है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
कोबरा और बंदर के बीच क्या होता है?
वायरल क्लिप में एक बंदर और जहरीला कोबरा आमने-सामने खड़े हैं. बंदर बार-बार सांप को डराने और उस पर हमला करने की कोशिश करता है. दूसरी ओर, कोबरा भी अपनी पूरी फन उठाकर अटैकिंग पोज़िशन में आ जाता है. दोनों के बीच ऐसा टकराव देखने को मिलता है, मानो किसी फिल्म का सीन हो. वीडियो में कुछ पल ऐसे भी आते हैं जब लगता है कि कोबरा बंदर को डस लेगा, लेकिन बंदर फुर्ती से बच निकलता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर अपनी राय दी. किसी ने लिखा कि "प्रकृति का खेल सबसे निराला है," तो वहीं कुछ लोग इस फाइट को देखकर डर गए. कई यूजर्स ने यह भी कहा कि ऐसे वीडियो हमें याद दिलाते हैं कि जंगल के नियम अलग होते हैं और वहां ‘जीत’ सिर्फ ताकत और चालाकी की होती है.
असली या नकली?
हालांकि, वीडियो को गौर से देखने वाले कई लोगों ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह वास्तविक नहीं भी हो सकता, क्योंकि आजकल एआई और एडिटिंग टूल्स की मदद से ऐसे विजुअल्स आसानी से बनाए जा सकते हैं. यही वजह है कि अब हर वायरल वीडियो की असलियत पर शक होना लाज़मी है.
बंदर और कोबरा का यह वीडियो भले ही रोमांचक लगे, लेकिन यह एक बार फिर याद दिलाता है कि सोशल मीडिया पर हर कंटेंट असली हो, यह ज़रूरी नहीं. ऐसे वीडियो मनोरंजन तो करते हैं, लेकिन इन्हें सच मानने से पहले जांचना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें- गैंडे के ऊपर दो तरफ से हुआ अटैक, वीडियो देख नहीं होगा यकीन