/newsnation/media/media_files/2025/09/17/viral-video-12-2025-09-17-20-25-25.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं. कुछ क्लिप्स इतने रोमांचक होते हैं कि दर्शक हैरान रह जाते हैं और कई बार तो यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गैंडा, शेर और मगरमच्छ आमने-सामने आते हैं. देखने वालों के लिए यह दृश्य किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगता.
अचानक होता है अटैक
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक गैंडा नदी किनारे पानी पीने पहुंचता है. जैसे ही वह पानी पी रहा होता है, पीछे से एक शेर उस पर हमला बोल देता है. तभी अचानक नदी से मगरमच्छ बाहर निकल आता है और गैंडे को निशाना बनाने की कोशिश करता है. इस खतरनाक भिड़ंत को देखकर लगता है कि गैंडा शायद दोनों के बीच फंसकर शिकार बन जाएगा.
तो रियल वीडियो नहीं है?
हालांकि, वीडियो को ध्यान से देखने वाले यूजर्स को जल्द ही समझ आ गया कि इसमें कुछ गड़बड़ है. दरअसल, यह पूरा वीडियो एआई से बनाया गया है. यानी न तो गैंडा असली है और न ही यह शेर और मगरमच्छ की भिड़ंत. एआई टूल्स के जरिए ऐसे विजुअल्स अब आसानी से तैयार किए जा सकते हैं, जिससे लोग आसानी से भ्रमित हो जाते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं. कुछ ने कहा कि यह वाकई रोमांचक लग रहा है, तो वहीं कई लोग इस पर हंसते हुए बोले कि “अब तो एआई ने जंगल भी वर्चुअल बना दिया.” कई यूजर्स ने चिंता जताई कि ऐसे एआई वीडियो गलतफहमियां फैलाने का जरिया बन सकते हैं, इसलिए इन्हें शेयर करने से पहले जांचना ज़रूरी है.
गैंडा, शेर और मगरमच्छ का यह वीडियो भले ही रोमांच से भरपूर लगे, लेकिन यह पूरी तरह से एआई की देन है. यह घटना फिर से साबित करती है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज पर आंख मूंदकर यकीन करना सही नहीं. असलियत जानने के लिए सतर्क रहना अब पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है.
ये भी पढ़ें- सीट नहीं मिली तो बहन के लिए कुर्सी बन गया भाई, मेट्रो स्टेशन से सामने आया वीडियो