सीट नहीं मिली तो बहन के लिए कुर्सी बन गया भाई, मेट्रो स्टेशन से सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक भाई अपनी बहन के लिए ऐसी सीट बनाता है कि उसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक भाई अपनी बहन के लिए ऐसी सीट बनाता है कि उसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral metro

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो हंसाते भी हैं और चौंकाते भी. इन दिनों एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भाई-बहन के रिश्ते की मिसाल दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि सच में काफी क्यूट वीडियो है. 

Advertisment

बहन के लिए बना कुर्सी

वीडियो मेट्रो स्टेशन का है. इसमें एक बच्चा अपनी बहन के लिए कुछ ऐसा करता है, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. दरअसल, बहन को बैठने के लिए सीट नहीं मिली. ऐसे में भाई ने अनोखा तरीका अपनाया. उसने अपने हाथों के बल झुककर शरीर को इस तरह मोड़ लिया कि उसकी पीठ सीट की तरह बन गई. बहन आराम से उस पर बैठ गई और मजे से मोबाइल चलाने लगी.

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

इस पूरे नजारे को आसपास मौजूद लोगों ने देखा और किसी ने इसे कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट्स की बौछार कर दी.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

एक यूजर ने लिखा कि  सच में भाई हो तो ऐसा, जो बहन के लिए खुद कुर्सी बन जाए. दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब तक आपने भाई को गिफ्ट देते देखा होगा, लेकिन यहां तो भाई खुद गिफ्ट बन गया. वहीं, कई लोगों ने इसे भाई-बहन के रिश्ते का सबसे प्यारा उदाहरण बताया.

दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो को देखकर लोग सिर्फ एंटरटेन ही नहीं हो रहे, बल्कि भावुक भी हो रहे हैं. जहां आमतौर पर बच्चों को मस्ती करते या शरारत करते देखा जाता है, वहीं इस भाई ने अपनी मासूम हरकत से रिश्ते की अहमियत समझा दी.

हर कोई कर रहा है रिएक्ट

सोशल मीडिया पर लगातार इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कोई इसे साल का सबसे प्यारा वीडियो बता रहा है तो कोई कह रहा है. ये पल हमेशा याद रखने लायक है.

आखिरकार, यह वीडियो एक बड़ी सीख भी देता है कि भाई-बहन का रिश्ता चाहे मजाक-मस्ती से भरा हो, लेकिन जब बात साथ खड़े होने की आती है तो भाई हमेशा आगे आता है.

ये भी पढ़ें- Tiger Attack Video: सड़क से गुजर रहे थे लोग अचानक टाइगर ने किया अटैक, फिर जो हुआ उसका वीडियो हो रहा वायरल

Viral News Metro Video Delhi Metro Video Delhi Viral Metro Video Delhi Metro Video Viral metro video today Couple Video Viral News Couple Viral News kolkata metro video
Advertisment