/newsnation/media/media_files/2024/12/22/S9jJP5PMF5gwRr0NksY0.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, जिसकी दहाड़ से ही जंगल के अन्य जानवर खौफ में आ जाते हैं. लेकिन कहा जाता है कि परिवार में हर किसी की एक अलग भूमिका होती है. ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक शेर का बच्चा अपने पिता को परेशान करता नजर आ रहा है.
क्या है वीडियो में?
वीडियो, जिसे यूट्यूब चैनल “Latest Sightings” पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक शेर सड़क किनारे आराम करते हुए देखा जा सकता है. शेर गहरी नींद में है, लेकिन तभी उसका शरारती बच्चा धीरे-धीरे उसके पास आता है और उसकी पूंछ को काटने की कोशिश करता है. पूंछ पर यह हलचल शेर को नींद से जगा देती है.
शेर का रिएक्शन
शेर नींद से चौंककर उठ जाता है और गुस्से में हल्की दहाड़ मारता है. बच्चे को अपनी शरारत का रिजल्ट समझ में आ जाता है, और वह डरकर तुरंत वहां से भाग खड़ा होता है. हालांकि, शेर गुस्से में होते हुए भी अपने बच्चे पर हमला नहीं करता, बल्कि उसे केवल डरा देता है.
पूरी लॉयन फैमिली का दृश्य
वीडियो में आगे जब कैमरा सड़क के दूसरी ओर जाता है, तो वहां पूरी लॉयन फैमिली दिखाई देती है. शेरनी और दो बच्चे आराम करते हुए नजर आते हैं. यह पूरा दृश्य करीब 70 सेकंड का है, लेकिन इसने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग शेर के बच्चे की मासूमियत और शेर की संयमित प्रतिक्रिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे पारिवारिक प्यार का अनोखा उदाहरण बताया, तो कुछ ने शेर के धैर्य की तारीफ की.
यह वीडियो न केवल शेर की खतरनाक छवि के विपरीत उसके पारिवारिक पक्ष को दिखाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जानवरों की दुनिया में भी बच्चों की शरारतें और माता-पिता का प्यार होता है. यह वीडियो देखने वालों के लिए एक दिलचस्प अनुभव है और यह साबित करता है कि प्रकृति में भी हर जीव की अपनी अनूठी कहानी होती है.
ये भी पढ़ें- मुसलमान बन रहे हैं ब्राह्मण, नाम के साथ जोड़ रहे हैं दुबे और शुक्ला, वजह कर देगी हैरान!