जगुआर और अजगर के भिड़ंत का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक जगुआर पर अजगर हमला कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक जगुआर पर अजगर हमला कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
wildlife attack (1)

वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई चौंक रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक जगुआर पानी पीने के लिए नदी किनारे पहुंचता है. तभी अचानक वहां एक विशाल अजगर आ जाता है और बिना वक्त गंवाए जगुआर हमला बोल देता है. यह नजारा इतना खतरनाक लगता है कि देखने वाले भी डर जाते हैं.

जगुआर पर अजगर का हमला

Advertisment

वीडियो में साफ नजर आता है कि जगुआर खतरनाक अटैक करता है. दूसरी ओर, अजगर भी खुद को छुड़ाने के लिए पूरी ताकत लगा देता है. कुछ देर तक दोनों के बीच जबरदस्त जंग होती रहती है. जगुआर की दहाड़ और अजगर की फुंकार इस भिड़ंत को और भी डरावना बना देती है. ऐसा लगता है मानो दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है.

तो ये नहीं होता है रियल वीडियो

हालांकि, खास बात यह है कि यह वीडियो असल में किसी जंगल का नहीं बल्कि एआई (Artificial Intelligence) से तैयार किया गया वीडियो है. यानी यह असली घटना नहीं है, बल्कि तकनीक का इस्तेमाल करके बनाई गई एक काल्पनिक झलक है.

आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे एआई जनरेटेड वीडियो की भरमार देखने को मिल रही है. कई बार लोग इन्हें सच मान बैठते हैं और हैरानी जताने लगते हैं. लेकिन जानकारों का कहना है कि एआई टूल्स की मदद से बनाए गए ये वीडियो केवल मनोरंजन और प्रयोग के तौर पर बनाए जाते हैं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

लोग इस वीडियो को देखकर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग लिख रहे हैं कि “अगर ये असली होता तो जगुआर की हालत खराब हो जाती”, जबकि कई लोग कह रहे हैं कि “एआई ने तो जंगल को और भी रोमांचक बना दिया है.” वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे वीडियो को भ्रामक बताते हुए सावधान रहने की सलाह भी दे रहे हैं.

यह वीडियो दिखाता है कि एआई तकनीक किस हद तक असली और नकली के बीच फर्क मिटा सकती है. ऐसे वीडियो मनोरंजक जरूर होते हैं, लेकिन इन्हें हकीकत मानने से पहले सच जान लेना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े रोडवेज बस पर हमला, तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो

Wildlife Video Viral Viral Wildlife Video Viral Cheetah Wildlife Video Wildlife Video Today Wildlife Video Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News Viral
Advertisment