दिनदहाड़े रोडवेज बस पर हमला, तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कार सवार कुछ युवक एक बस पर हमला करते दिख रहे हैं. यह वीडियो हरियाणा के जींद का बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कार सवार कुछ युवक एक बस पर हमला करते दिख रहे हैं. यह वीडियो हरियाणा के जींद का बताया जा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL VIDEO (22)

वायरल वीडियो Photograph: (x)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हरियाणा रोडवेज की बस पर दिनदहाड़े हमला होता दिखाई दे रहा है. वीडियो बनाने वाला युवक बताता है कि कुछ लोगों ने कार से आकर बस पर पत्थरों और ईंटों से हमला कर दिया. घटना के बाद बस ड्राइवर घबराते हुए गाड़ी तेज रफ्तार से भगा रहा था. वीडियो में कुछ लोगों की आवाज सुनाई देती है जो कह रहे हैं कि “बस को पुलिस थाने के पास ले चलो.”

आखिर कहां है मामला? 

Advertisment

मामला जींद बाईपास स्थित सफीदों रोड फ्लाईओवर के पास का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बस हरियाणा से चंडीगढ़ जा रही थी. इसी दौरान एक सफेद रंग की टियागो कार में सवार युवकों ने ओवरटेक कर बस को रोकने की कोशिश की. जब ड्राइवर ने बस नहीं रोकी तो आरोपियों ने अचानक ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया. इससे बस के कई शीशे चकनाचूर हो गए.

कितने यात्री थे सवार?

हमले के वक्त बस में करीब 50 यात्री सफर कर रहे थे. गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई. हालांकि, अचानक हुए हमले से यात्रियों में भारी दहशत का माहौल बन गया. ड्राइवर ने बताया कि बस के साइड वाले शीशे टूट गए, लेकिन उसने किसी तरह बस को बचाते हुए उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया और बाद में बस को सिविल लाइन ले जाया गया.

बिना नंबर आए थे हमलावर

गवाहों का कहना है कि हमलावर बिना नंबर प्लेट की कार से आए थे. यह भी कहा जा रहा है कि हमलावर बस को रोककर किसी बड़े झगड़े की योजना बना रहे थे, लेकिन ड्राइवर ने तेज रफ्तार में बस निकालकर यात्रियों की जान बचाई.

पुलिस ने क्या कहा? 

पुलिस प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शर्मा ने यह भी कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की वारदातें दोहराई न जा सकें.

इस हमले ने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग पूछ रहे हैं कि दिनदहाड़े हाईवे पर रोडवेज बस पर हमला कैसे हो गया और हमलावर इतनी आसानी से फरार भी हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- ट्रेन में महिला ने लगाया सिगरेट का कश, यात्रियों संग की बदतमीजी, वीडियो वायरल

Viral News in hindi viral trending news Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment