/newsnation/media/media_files/2025/08/28/viral-video-11-2025-08-28-23-08-45.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरान भी कर दिया है और हंसने पर भी मजबूर कर दिया है. वीडियो में एक बुलेट बाइक को इस अंदाज में बदल दिया गया है कि वह सड़क पर नहीं बल्कि नदी में चलने लगे.
वीडियो में साफ दिखता है कि बाइक के पीछे का टायर निकाल दिया गया है और उसकी जगह दो बड़े टीन के ड्रम लगा दिए गए हैं. सामने के पहिये की जगह भी एक ड्रम फिट कर दिया गया. इन तीन ड्रमों पर संतुलित बाइक को एक युवक सीधे नदी में उतार देता है.
कुछ देर बाद डूब जाती है बुलेट
शुरुआत में यह देसी जुगाड़ सफल होता हुआ नजर आता है. बाइक पानी में नाव की तरह चलती दिखती है और उस पर कुछ बच्चे भी सवार होते हैं. लेकिन कुछ ही देर बाद बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है. भारी वजन के कारण धीरे-धीरे बुलेट पानी में डूबने लगती है. जैसे ही बाइक डूबने लगी, उस पर बैठे लोग तुरंत किनारे की ओर कूदकर अपनी जान बचा लेते हैं.
एक्सपेरिमेंट को देख लोगों ने क्या कहा?
इस पूरे एक्सपेरिमेंट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे देसी इंजीनियरिंग का कमाल बता रहा है, तो कोई इसे मूर्खतापूर्ण स्टंट करार दे रहा है. कई लोग मजाक करते हुए कह रहे हैं कि बुलेट सड़क पर ही चलाने के लिए बनी है, नाव बनाने के लिए नहीं. वहीं कुछ यूजर्स इसे जुगाड़ू इनोवेशन मानकर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को सबक लेने की सलाह भी दे रहे हैं.
ऐसे स्टंट जानलेवा होते हैं
गौर करने वाली बात यह है कि इस तरह के एक्सपेरिमेंट काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. नदी या तालाब जैसी जगहों पर बिना सुरक्षा इंतजामों के ऐसे स्टंट करना किसी हादसे को न्योता दे सकता है. वीडियो देखकर यही लगता है कि यह केवल मनोरंजन के लिए किया गया प्रयोग था. फिलहाल, यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देखकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कुंडली मार रहे अजगर को युवक ने किया अपने काबू में, फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन