/newsnation/media/media_files/2025/08/18/viral-video-news-2025-08-18-22-49-03.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आता है, जो लोगों को चौंका देता है. कई बार वीडियो इतने अजीबोगरीब होते हैं कि अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक रहस्यमयी जीव दिखाई दे रहा है. यह वीडियो इतनी तेजी से फैल रहा है कि अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
आधा मेंढक और आधा इंसान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह रहस्यमयी जीव किसी इंसान और मेंढक के मिश्रण जैसा नजर आ रहा है. वीडियो में जीव का चेहरा तो मेंढक जैसा दिखता है, लेकिन उसके हाथ-पैर बिल्कुल इंसानी शरीर की तरह हैं. यह अनोखा दृश्य देखकर हर कोई हैरान है. पहले नजर में लग सकता है कि यह कोई असली जीव है, लेकिन गहराई से देखने पर लोग समझ रहे हैं कि यह शायद तकनीक से बनाया गया है.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
वीडियो को देख लगता है कि यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह वीडियो कहां का है. वीडियो की न तो लोकेशन की पुष्टि हुई है और न ही इस बात की कि यह फुटेज वास्तविक है. न्यूज नेशन इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता है. वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
एक यूजर ने लिखा, “आजकल एआई का जमाना है, अब कुछ भी देखने को मिल सकता है.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “भाई साहेब ये तो खतरनाक है, लेकिन इतना तो साफ है कि ये एआई का कमाल है.” ज्यादातर दर्शकों का मानना है कि यह वीडियो किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल की मदद से बनाया गया है और वास्तविकता से इसका कोई लेना-देना नहीं है.
ये भी पढ़ें- माथे में छेद करके निकाला खून, दावा है कि कम हो जाता है ब्लड प्रेशर
ये भी पढ़ें- Viral Video : नैनो कार को किया ऐसा मॉडिफाई कि देख हैरान हुए लोग, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!