/newsnation/media/media_files/2025/06/17/gdJQNdNK17SjhVjrUXTd.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में जंगलों से जुड़े वीडियो लोगों को हमेशा रोमांचित करते हैं. कभी शिकारी जानवरों का हमला तो कभी शिकार की संघर्षपूर्ण कहानी ऐसे वीडियो तेजी से वायरल होते हैं और लोगों का ध्यान खींचते हैं. अब एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें जंगल का राजा शेर खून से लथपथ नजर आ रहा है.
आखिर शेर का कैसे हुआ हाल
यह वीडियो इंटरनेट पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर काफी थका हुआ और घायल दिख रहा है. उसके चेहरे, गर्दन और शरीर पर खून के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद यह शेर हाल ही में किसी जबरदस्त लड़ाई से लौटा है या फिर किसी बड़े शिकार को अंजाम देने के दौरान खुद भी घायल हो गया है.
दबदबे के लिए होती है फाइट
लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. आमतौर पर जंगल के राजा को इस तरह की हालत में देखने की उम्मीद नहीं होती. लेकिन यह वीडियो बता रहा है कि जंगल में भी ताकत और दबदबे के लिए कितनी खतरनाक लड़ाइयां होती हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “लगता है शेर ने किसी भैंसे से भिड़ंत की होगी, तभी इतनी बुरी हालत हो गई.” वहीं एक अन्य ने कहा, “इसका सामना जरूर किसी और शिकारी जानवर से हुआ होगा, तभी इस तरह घायल हुआ है.”
कुछ लोगों ने इसे प्रकृति का असली रूप बताया, तो कुछ ने इसे देखकर चिंता भी जताई. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो किस जंगल का है और किसने इसे शूट किया, लेकिन यह वीडियो अब तक हजारों बार शेयर किया जा चुका है और लगातार वायरल हो रहा है.
इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जंगल का कानून केवल ताकत पर टिका होता है और वहां हर दिन जीवन और मौत की लड़ाई चलती रहती है.
ये भी पढ़ें- 8 पतियों के साथ रहती है ये महिला, इसलिए ऐसे लगाती है सिंदूर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us