/newsnation/media/media_files/2025/06/16/MoqdPZxsrjUdyMwiFFl2.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो चौंकाने वाला होता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला दावा करती नजर आ रही है कि उसके आठ पति हैं और वह उन सभी के साथ एक ही घर में रहती है.
महिला 8 जगहों पर लगाती है सिंदूर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब एक युवती उस महिला से सवाल करती है कि क्या उसके सच में आठ पति हैं, तो वह बड़ी बेबाकी से जवाब देती है, “हां, मेरे 8 पति हैं और मैं सबके साथ रहती हूं.” इतना ही नहीं, महिला ने अपने सिर में आठ अलग-अलग जगहों पर सिंदूर भी लगाया हुआ है, जिससे वह अपने दावे को और भी प्रामाणिक बनाने की कोशिश करती नजर आती है.
महिला को देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे महिला की आजादी और आत्मनिर्भरता से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ लोग इसे सोशल मीडिया का नौटंकी बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रैपिडो राइडर ने गुस्से में आकर युवती की कर दी जमकर पिटाई, सामने आया वीडियो
वायरल होने के लिए ऐसा करते हैं लोग?
असल में, ऐसे वीडियो अक्सर वायरलिटी और व्यूज के लिए बनाए जाते हैं. आज के डिजिटल युग में, जब कंटेंट क्रिएटर्स हर दिन कुछ अलग और चौंकाने वाला दिखाने की कोशिश करते हैं, तो इस तरह के वीडियो बनाना आम बात हो गई है.
यह कहना गलत नहीं होगा कि यह वीडियो भी उन कई फर्जी या स्क्रिप्टेड वीडियो में से एक है, जो केवल लोगों का ध्यान खींचने और सनसनी फैलाने के लिए बनाए जाते हैं. सोशल मीडिया पर जो दिखता है, वह हर बार सच नहीं होता और यह वीडियो उसी की एक मिसाल है.
ये भी पढ़ें- बाइक की टंकी पर बैठ युवती का खुलेआम रोमांस, ट्रैफिक पुलिस ने देखा तो काट दिया भारी-भरकम चालान