/newsnation/media/media_files/2025/06/26/viral-eyes-news-2025-06-26-17-04-16.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक युवती नजर आ रही है, जिसकी आंखें एक नहीं, बल्कि चार दिखाई देती हैं. वीडियो को देखकर पहली नज़र में लगता है जैसे उस लड़की की दो नहीं, चार आंखें हैं. दो असली और दो नकली.
क्या शानदार है ये आर्टिस्ट
लेकिन जब वीडियो को ध्यान से देखा गया, तो सच्चाई कुछ और निकली. असल में युवती ने अपने मेकअप स्किल्स का ऐसा कमाल दिखाया है कि उसने अपनी दोनों आंखों के नीचे हूबहू असली जैसी दो आंखों की पेंटिंग बना दी है. ये पेंटिंग इतनी रियलिस्टिक है कि कुछ देर तक कोई भी धोखा खा जाए.
युवती की आंखों को देख भ्रम में पड़ गए लोग
वीडियो में युवती मुस्कराती हुई कैमरे की ओर देखती है और जैसे-जैसे वह अपनी आंखें झपकाती है, दर्शक कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर असली आंखें कौन सी हैं. ये आर्ट इस कदर परफेक्ट है कि हर किसी को एक पल के लिए भ्रम हो जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
कई लोगों ने इस आर्टिस्ट की तारीफ की है तो कुछ लोगों ने इसे ब्रेन कन्फ्यूजन तक कह दिया. यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं कि ये तो माइंड गेम है, तो कोई कह रहा है कि “भाई. ये आंखें पीछा ही नहीं छोड़ रहीं.”आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे ही अजीबोगरीब और क्रिएटिव वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
ये वीडियो न सिर्फ लोगों को हैरान कर रहे हैं, बल्कि यह भी दिखा रहे हैं कि कला और क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं होती. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है. खासकर तब, जब उसमें यूनिक टैलेंट और चौंकाने वाला एंगल हो.
ये भी पढ़ें- ‘नैनीताल ने तो दिल ही जीत लिया’, इस ब्लॉगर के वीडियो ने किया लोगों को कंफ्यूज