वंदे भारत एक्सप्रेस के कैटरिंग स्टाफ में मारपीट का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक स्टेशन पर मारपीट हो रही होती है. बताया जा रहा है कि ये कैटरिंग के स्टाफ हैं, जो आपस में ही किसी बात को लेकर भीड़ गए.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक स्टेशन पर मारपीट हो रही होती है. बताया जा रहा है कि ये कैटरिंग के स्टाफ हैं, जो आपस में ही किसी बात को लेकर भीड़ गए.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video station

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. यह वीडियो वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें ट्रेन के कैटरिंग स्टाफ आपस में जमकर भिड़ जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. कोई बेल्ट से मार रहा है, तो कोई हाथ में पड़ा डस्टबिन उठाकर फेंक देता है. वहां मौजूद बाकी लोग बीच-बचाव की कोशिश तो करते दिखते हैं, लेकिन मामला कुछ ही सेकंड में हाथापाई में बदल जाता है.

Advertisment

आखिर कहां का है ये स्टेशन?

बताया जा रहा है कि यह घटना दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की है. हालांकि अभी तक रेलवे या किसी जिम्मेदार अधिकारी की ओर से इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की गई है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि यह झगड़ा ट्रेन की कैटरिंग सर्विस से जुड़े दो ठेकेदारों के कर्मचारियों के बीच   हुआ, जो किसी छोटे से विवाद के बाद हिंसक रूप ले बैठा.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

वीडियो के वायरल होते ही लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने इसे रेलवे स्टाफ की शर्मनाक हरकत बताया, तो किसी ने मजाकिया लहजे में लिखा, “यह तो बागपत चाट युद्ध पार्ट-2 है.” कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि इतनी प्रतिष्ठित ट्रेन में अगर स्टाफ ही इस तरह आपस में भिड़ेगा, तो यात्रियों की सुरक्षा और सेवा का क्या होगा?

लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सार्वजनिक जगहों पर न सिर्फ अनुशासनहीनता दर्शाती हैं, बल्कि रेलवे जैसी संस्था की प्रतिष्ठा को भी धक्का पहुंचाती हैं. फिलहाल वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है और हर कोई यही पूछ रहा है, “क्या वाकई यह वंदे भारत के स्टाफ हैं या फिर किसी और ट्रेन का मामला?”

ये भी पढ़ें-बुलडोजर से बनता यहां खाना, वायरल हुआ वीडियो तो देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

Vande Bharat Express Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment