बुलडोजर से बनता यहां खाना, वायरल हुआ वीडियो तो देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बड़े से कराह में खाना बनाया जा रहा है. इसमें सबसे हैरानी की बात है कि खाना बनाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बड़े से कराह में खाना बनाया जा रहा है. इसमें सबसे हैरानी की बात है कि खाना बनाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
food viral video

वायरल न्यूज Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल कहाड़ (कराह) में हजारों लोगों के लिए खाना पकाया जा रहा है. कहाड़ का आकार इतना बड़ा है कि एक नजर में अंदाजा लगाया जा सकता है. यह भोजन कम से कम दस से पंद्रह हजार लोगों के लिए तैयार किया जा रहा है. 

Advertisment

बुलडोजर से बनाता है खाना

लेकिन इस वीडियो की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि खाना पकाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. आम तौर पर बुलडोजर का इस्तेमाल सड़क निर्माण या बिल्डिंग तोड़ने जैसे कामों में होता है, लेकिन इस वीडियो में यही भारी-भरकम मशीन विशाल कहाड़ में खाना चलाते हुए दिखाई दे रही है.

ये खाना है स्वच्छ? 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुलडोजर के ब्लेड को कराह में डालकर बड़े-बड़े हिस्सों में खाना मिलाया जा रहा है. इस दृश्य को देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं, वहीं कई यूजर्स ने इसे “खतरनाक और अस्वच्छ तरीका” बताया है. उनका कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर खाना बनाना श्रद्धा की बात हो सकती है, लेकिन बुलडोजर जैसी मशीन का इस्तेमाल किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं माना जा सकता.

क्या स्वास्थय पर नहीं होगा असर

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे धार्मिक आयोजन का हिस्सा बता रहे हैं, तो कुछ इसे दिखावा और स्टंट कह रहे हैं. कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि अगर बुलडोजर के ब्लेड को ठीक से साफ नहीं किया गया तो इससे खाना दूषित हो सकता है और इससे लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है.

 वहीं, कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि संभवतः यह आयोजन किसी बड़े सामूहिक भंडारे या मेले का हिस्सा हो सकता है, जहां भीड़ को संभालने और बड़े पैमाने पर खाना तैयार करने के लिए इस तरह का तरीका अपनाया गया हो.

आखिर कहां का है ये वीडियो

हालांकि, यह वीडियो कहां और कब का है, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है. कई सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यह दृश्य किसी धार्मिक स्थल का है, लेकिन न्यूज नेशन इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. फिलहाल, वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और चर्चा का विषय बना हुआ है कि श्रद्धा के नाम पर बुलडोजर से खाना बनाना आखिर कितना सही है.

ये भी पढ़ें- थूक-थूककर कर देते हैं हर जगह को लाल, ये है भारतीयों का कमाल

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment