/newsnation/media/media_files/2025/09/16/viral-video-robo-dog-2025-09-16-19-56-39.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं. इंटरनेट की इस दुनिया में कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक चीता और एक रोबो डॉग आमने-सामने दिखाई देते हैं.
रोबो डॉग और चीते में हुई भिड़ंत
वीडियो में देखा जा सकता है कि मैदान में एक रोबो डॉग खड़ा है और उसके ठीक सामने एक असली चीता मौजूद है. रोबो डॉग लगातार भौंकता है और बार-बार चीते पर अटैक करने की कोशिश करता है. यह नज़ारा देखकर हर कोई हैरान रह जाता है, क्योंकि यहां हालात उल्टे हो जाते हैं. जंगल का शेर कहलाने वाला चीता इस मशीन से घबराता हुआ नज़र आता है.
चीते ने भी किया अटैक
हालांकि, चीते ने भी पीछे हटने के बजाय अपने अंदाज में जवाब दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चीता अपनी गरजती आवाज़ निकालते हुए रोबो डॉग को चेतावनी देता है. वह बीच-बीच में रोबो डॉग की ओर झपटता भी है, मानो उसे बता रहा हो कि जंगल में उसकी दहाड़ ही असली हकीकत है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद टीम ने कैमरे में रिकॉर्ड किया. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने इसे तकनीक का करिश्मा बताया तो किसी ने चिंता जताई कि अगर रोबोटिक डॉग इस स्तर तक आक्रामक हो सकते हैं, तो आने वाले वक्त में यह शिकारियों से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं.
कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा कि “अब जंगल का राजा भी मशीन से डरने लगा.” वहीं कुछ ने गंभीर सवाल उठाए कि क्या तकनीक को इस हद तक जंगल में ले जाना सही है? क्या इससे प्राकृतिक संतुलन बिगड़ सकता है?
एक्सपर्ट क्या कहते हैं?
विशेषज्ञों का मानना है कि रोबोटिक डॉग्स को फिलहाल रिसर्च और मॉनिटरिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन भविष्य में इनका उपयोग सिक्योरिटी और वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन में भी बढ़ सकता है. हालांकि, यह भी सच है कि अगर इन्हें सही तरीके से नियंत्रित न किया गया तो यह जानवरों के लिए खतरा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी से अचानक गिरे सैकड़ों कुत्ते, वायरल वीडियो ने खड़े किए कई सवाल