/newsnation/media/media_files/2025/09/16/viral-dogs-video-mountain-2025-09-16-17-36-06.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सैकड़ों की संख्या में कुत्ते अचानक पहाड़ी से नीचे खिसकते हुए सड़क पर आ जाते हैं. यह नजारा इतना चौंकाने वाला था कि वहां मौजूद लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में कुत्ते एक साथ कहां से और कैसे आ गए.
आखिर इतने कुत्ते कहां से सामने आए?
वीडियो में नजर आता है कि कुत्तों का झुंड ऊपर से खिसकता हुआ नीचे सड़क पर पहुंचता है. शुरुआत में तो कुछ ही कुत्ते दिखाई देते हैं, लेकिन कुछ ही सेकंड में उनकी संख्या इतनी बढ़ जाती है कि सड़क कुत्तों से भर जाती है. इस अप्रत्याशित घटना को देखकर वहां मौजूद लोग घबरा जाते हैं और भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है.
लोगों के लिए यह समझना मुश्किल हो गया कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में कुत्ते एक साथ कहां से इकट्ठा होकर नीचे आ गए. कुछ लोग इसे देखकर अचंभित रह गए, तो कुछ ने डर के मारे वहां से दूरी बना ली.
कहां का है ये वीडियो?
हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो किस इलाके का है. न ही इस बात की जानकारी सामने आई है कि कुत्तों के गिरने की असली वजह क्या थी. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह कुत्तों का झुंड शायद किसी पहाड़ी गांव में था और वहां से किसी वजह से एक साथ नीचे उतर आया. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि हो सकता है शिकार की तलाश में कुत्ते एक साथ किसी दिशा में भाग रहे हों और रास्ते में पहाड़ी से फिसलकर गिर पड़े.
ऐसा क्यों हो सकता है?
आमतौर पर जंगली जानवरों या कुत्तों के बड़े झुंड का एक साथ इकट्ठा होना किसी खतरे या भोजन की तलाश का संकेत हो सकता है. हालांकि, इतने बड़े पैमाने पर कुत्तों का अचानक गिरना असामान्य माना जा रहा है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. कई लोग इसे हैरान कर देने वाला दृश्य बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे देखकर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लेकिन ज्यादातर यूजर्स इस नजारे को खतरनाक और डरावना मान रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दादी का जबरदस्त स्टंट देख लोग नहीं कर पाए यकीन, तेजी हो रहा है वायरल