दादी का जबरदस्त स्टंट देख लोग नहीं कर पाए यकीन, तेजी हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडिय छाया हुआ है, जिसमें दादी का खतरनाक स्टंट को देखा जा सकता है. दादी का स्टंट होता है कि देख हर कोई हैरान हो जाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडिय छाया हुआ है, जिसमें दादी का खतरनाक स्टंट को देखा जा सकता है. दादी का स्टंट होता है कि देख हर कोई हैरान हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL STUNT VIDEO  (1)

वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (ig)

सोशल मीडिया ऐसा मंच बन गया है जहां किसी का भी हुनर देखते ही देखते चर्चा का विषय बन सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग महिला छोटे से डंडे से ऐसा स्टंट करती नजर आती हैं, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया.

Advertisment

आखिर कहां का है ये वीडियो? 

वीडियो में दिखता है कि यह महिला न तो किसी शहर की है और न ही उसने किसी संस्थान से ट्रेनिंग ली है. यह दृश्य किसी ग्रामीण इलाके का है, जहां साधारण कपड़े पहने दादी अपने आत्मविश्वास और ताकत के दम पर डंडे को इतनी तेजी और निपुणता से घुमाती हैं कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं. आसपास खड़े लोग उनकी कला को देख ताली बजाते हैं और वीडियो बनाने वाले लोग भी बार-बार यही कहते सुनाई देते हैं, “दादी तो खतरनाक निकलीं.”

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दी है. किसी ने लिखा, “दादी का स्टाइल तो फिल्मों के एक्शन सीन को मात दे रहा है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अब गांव की दादी से ही सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी.” कई लोगों ने इसे “देसी मार्शल आर्ट” का नाम दिया और कहा कि यह वीडियो साबित करता है कि असली टैलेंट शहरों में ही नहीं, बल्कि गांवों की मिट्टी में भी छिपा होता है.

बुजुर्ग महिला ने सोचने पर किया मजबूर

इस वीडियो ने एक गहरा संदेश भी दिया है. लोग कह रहे हैं कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. जहां समाज अक्सर बुजुर्गों को कमजोर और थका हुआ मान लेता है, वहीं इस दादी ने दिखा दिया कि हौसला और आत्मविश्वास हो तो उम्र भी छोटी पड़ जाती है. उनकी फुर्ती और एनर्जी देखकर युवा भी दंग रह गए.

दादी के चेहरे पर नहीं दिखा डर

दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में दादी के चेहरे पर कहीं भी डर या हिचकिचाहट नहीं दिखती वह सहज भाव से स्टंट करती हैं और यह साबित करती हैं कि असली आत्मविश्वास वही है जिसमें इंसान उम्र, परिस्थितियों और सीमाओं से ऊपर उठकर कुछ नया कर दिखाए.

ये भी पढ़ें- दूल्हा निकला कांग्रेस समर्थक तो दुल्हन ने शादी से किया इनकार

Viral News Viral Stunt Video Stunt Video viral news in hindi viral stunt video today Tiger Shroff stunt video Viral News in hindi viral trending news
Advertisment