/newsnation/media/media_files/2025/09/12/viral-groom-video-2025-09-12-17-05-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को चौंका देते हैं या फिर हंसी में डूबो देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक दुल्हन का है, जो सजधज कर पूरी तरह शादी के लिए तैयार नजर आती है.
तुम क्यों नहीं करना चाहती हो शादी?
वीडियो में साफ दिखता है कि दुल्हन से उसकी एक दोस्त सवाल पूछती है, “तुम शादी क्यों नहीं करना चाहती?” इस पर दुल्हन का जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. दुल्हन मुस्कुराते हुए कहती है, “क्योंकि उसके पास दिमाग नहीं है.” इसके तुरंत बाद वह आगे मजाक में जोड़ती है कि “वह कांग्रेस का सपोर्टर है, तो उसके पास दिमाग कैसे होगा?” इतना कहते ही दुल्हन और उसकी दोस्त जोर-जोर से हंसने लगती हैं.
तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो
यह मजेदार बातचीत कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है और सोशल मीडिया पर आते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है. कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को बेहद मजेदार बताया, तो कुछ ने इसे राजनीति से जोड़कर अलग-अलग कमेंट किए. खास बात यह रही कि वीडियो में दुल्हन की हंसी और सहज अंदाज ने पूरे माहौल को हल्का-फुल्का और मनोरंजक बना दिया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
कमेंट सेक्शन में यूज़र्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने लिखा कि “दुल्हन भले ही मजाक कर रही हो लेकिन उसका अंदाज जबरदस्त है.” वहीं कुछ ने इसे राजनीतिक रंग देकर कहा कि “शादी से पहले ही राजनीति घुस गई है.” हालांकि, ज्यादातर लोगों ने इसे एक मजाकिया लम्हा मानकर खूब एंजॉय किया.
दुल्हन का ये वीडियो छाया हुआ है
सोशल मीडिया पर ऐसे हल्के-फुल्के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. खासकर शादी से जुड़े वीडियो तो हमेशा दर्शकों को आकर्षित करते हैं. दुल्हन का यह वीडियो भी उन्हीं खास पलों में से एक है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया.
आखिरकार, यह साफ है कि इंटरनेट पर वायरल कंटेंट सिर्फ गंभीर मुद्दों तक सीमित नहीं होता, बल्कि हल्के-फुल्के मजाक और शादी-ब्याह से जुड़े पल भी लाखों लोगों का मनोरंजन करते हैं. यह वीडियो भी उसी कड़ी का हिस्सा बन गया है.
ये भी पढ़ें- नीले रंग के अजीबोगरीब घड़ियाल का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन