शेर के साथ खाट पर बैठी बुज़ुर्ग महिला का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए पता ही नहीं चलता है. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे शेर दादी के साथ बैठा हुआ है.

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए पता ही नहीं चलता है. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे शेर दादी के साथ बैठा हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral lion video on social media (1)

वायरल वीडियो Photograph: (AI/IG)

सोशल मीडिया की दुनिया कब क्या दिखा दे, कुछ कहा नहीं जा सकता है. यहां हर दिन कुछ ऐसा सामने आता है, जो या तो चौंका देता है या भ्रमित कर देता है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक बुज़ुर्ग महिला एक खतरनाक जानवर यानी शेर के साथ खाट पर बैठी हुई नजर आ रही है. यह नजारा देखने में जितना हैरान करने वाला है, उतना ही भ्रम पैदा करने वाला भी है.

Advertisment

खाट पर बैठी दिखी दादी और शेर

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुज़ुर्ग महिला ग्रामीण परिवेश की खाट पर बैठी हैं और उनके बगल में एक विशालकाय शेर बैठा है. दोनों शांत मुद्रा में दिख रहे हैं, जैसे कि ये कोई आम बात हो. शेर, जिसे देखकर आम इंसान की रूह कांप जाती है, इस वीडियो में पूरी तरह शांत और सहज नजर आ रहा है. वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.

लेकिन यह है एआई का खेल

हालांकि जब वीडियो को ध्यान से देखा गया तो साफ हुआ कि यह वीडियो AI से बनाया गया है. आज के डिजिटल युग में ऐसे वीडियो बनाना आम हो गया है, जहां असल और नकली की पहचान करना मुश्किल हो जाता है. एआई टूल्स की मदद से ऐसे दृश्य तैयार किए जाते हैं जो हूबहू असली लगते हैं.

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स के मजेदार और चौंकाने वाले कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूज़र ने लिखा, “आज की तारीख में एआई कुछ भी कर सकता है.”

वहीं एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “एक पल के लिए लगा दादी का काम तमाम हो गया, लेकिन फिर समझ आया ये तो एआई का खेल है. ” ये वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि सोशल मीडिया पर देखी गई हर चीज पर यकीन करना खतरनाक हो सकता है। आज के दौर में जहां एआई इतनी तेजी से विकसित हो रहा है, वहां सतर्क रहना और फैक्ट चेक करना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें- बच्चों को दूध पिला रही मां पर कोबरा का खतरनाक अटैक, सामने आया वीडियो

Viral News Viral Lion Video viral news in hindi
      
Advertisment