/newsnation/media/media_files/2025/08/05/snake-videos-2025-08-05-18-23-48.jpg)
सिर कटे सांप का वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर रोजाना अनगिनत वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि देखने वालों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप का सिर कट चुका होता है लेकिन फिर भी वह जिदा नजर आता है और सबसे चौंकाने वाली बात ये कि वह सिर कटने के बाद भी हमला करता दिखता है.
सिर कटे सांप ने कर दिया हैरान
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी स्थान पर एक जहरीले सांप का सिर काट दिया गया है. लेकिन जहां आमतौर पर ऐसे हालात में जानवर निष्क्रिय हो जाते हैं, वहीं यह सांप अलग ही व्यवहार कर रहा है. सिर कटने के बाद भी वह हिलता-डुलता है और जैसे ही कोई पास आता है, वह झपटने की कोशिश करता है.
क्या है ये चमत्कार?
लोगों की हैरानी इस बात को लेकर है कि आखिर बिना शरीर के कोई जीव कैसे हमला कर सकता है? वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं, तो कुछ इसे वैज्ञानिक रूप से समझने की कोशिश कर रहे हैं.
आखिर क्यों नहीं मरते हैं सांप?
दरअसल, विशेषज्ञों के मुताबिक, यह घटना पूरी तरह से वैज्ञानिक है. सांपों के शरीर में कुछ समय तक न्यूरॉन एक्टिव रहते हैं, जिसकी वजह से उनके अंग सिर कटने के बाद भी कुछ देर तक प्रतिक्रिया देते हैं. इसका मतलब यह नहीं कि सांप जिंदा है, बल्कि यह एक जैविक प्रक्रिया है जो मांसपेशियों में मौजूद होती है. खासकर सिर में मौजूद मांसपेशियां कुछ समय तक चेतना की कमी के बावजूद मूवमेंट करती हैं. हालांकि, वीडियो डरावना जरूर है, लेकिन यह हमें एक बार फिर ये याद दिलाता है कि प्रकृति कितनी रहस्यमयी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- देखते ही देखते मच जाती है तबाही, आखिर अचानक क्यों फट जाते हैं बादल?