CCTV में कैद हुआ लड़के का कारनामा: पार्किंग में खड़ी बाइक पर युवक ने निकाला गुस्सा, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक लड़का देर रात खड़ी बाइक को बार-बार लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक लड़का देर रात खड़ी बाइक को बार-बार लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video (45)

वायरल वीडियो Photograph: (Reddit)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक लड़का देर रात पार्क की गई बाइक को बार-बार लात मारता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का पहले बाइक के पास रुकता है, फिर उसे कई बार पैर से मारने की कोशिश करता है, और जब बाइक नहीं गिरती, तो दोनों हाथों से धक्का देकर गिरा देता है. इसके बाद वह वहां से भाग जाता है.

Advertisment

ये बाइक तो मेरी ही है

यह घटना आधी रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है. बाइक के मालिक ने Reddit पर पूरा मामला साझा किया और बताया कि अगली सुबह जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा, तो यह नजारा देखकर वो चौंक गए. मालिक ने लिखा, “ये बाइक मेरी ही है, और मामला अब सुलझ गया है, लेकिन पहली बार जब वीडियो देखा तो हैरानी हुई कि कोई ऐसा जानबूझकर कैसे कर सकता है.”

ईमानदारी से मांगी माफी

शुरुआत में मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का विचार किया था, लेकिन बाद में जांच में पता चला कि ऐसा करने वाला कोई बड़ा व्यक्ति नहीं, बल्कि एक बच्चा था जो सोसाइटी में किसी निवासी के घर मेहमान बनकर आया था. सीसीटीवी फुटेज से बच्चे की एंट्री और एग्जिट दोनों ट्रैक की गईं.

बाद में जिस परिवार के यहां वह बच्चा रुका हुआ था, उन्होंने न सिर्फ माफी मांगी बल्कि बाइक को हुए छोटे-मोटे नुकसान की पूरी भरपाई भी की. बाइक मालिक ने बताया कि चूंकि नुकसान मामूली था और दूसरी तरफ से ईमानदारी से माफी मांगी गई, इसलिए हमने मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया. हम नहीं चाहते थे कि इतनी छोटी बात को लेकर कोई बड़ा विवाद खड़ा हो.”

वीडियो यूजर्स ने क्या कहा? 

लोगों ने Reddit पर इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी हरकत पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थी, जबकि कई लोगों ने बाइक मालिक की शांत और समझदारी भरी प्रतिक्रिया की सराहना की.

मालिक ने अंत में कहा कि सौभाग्य से नुकसान कम था और बात आगे नहीं बढ़ी, लेकिन यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि बिना वजह की शरारतें कभी-कभी गंभीर रूप ले सकती हैं.

बार-बार लात मरता है युवक 

Reddit पर वायरल वीडियो में एक लड़का पार्क की गई बाइक को बार-बार लात मारकर गिरा देता है. सीसीटीवी से पहचानने के बाद पता चला कि वह एक बच्चे की शरारत थी. बाइक मालिक ने पुलिस शिकायत न कर, माफी और मुआवजे के बाद मामला शांतिपूर्वक सुलझाया. घटना ने लोगों में गुस्सा और बहस दोनों को जन्म दिया.

ये भी पढ़ें- अगर सलमान का कोई बेटा होता', आर्यन खान को लेकर बोले भाईजान, तो शाहरुख ने सरेआम कह डाली ये बात

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment