/newsnation/media/media_files/2025/10/18/salman-khan-praised-shahrukh-khan-aryan-khan-for-his-web-show-the-bads-of-bollywood-2025-10-18-15-08-46.jpg)
Salman Khan Praised Aryan Khan
Salman Khan Praised Aryan Khan: सऊदी अरब के रियाद में आयोजित हुए 'जॉय फोरम' इवेंट में बॉलीवुड के तीन दिग्गज सितारे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक ही मंच पर साथ नजर आए. इस खूबसूरत पल को दर्शकों ने किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं माना. दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे इन तीनों सितारों ने इवेंट के दौरान अपनी दोस्ती, करियर और फिल्मों को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं. वहीं इस इवेंट में सलमान खान ने आर्यन खान क लेकर भी बात की.
सलमान ने की आर्यन खान की तारीफ
वहीं इवेंट के दौरान सलमान खान ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान की निर्देशक के रूप में पहली वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की खुलकर तारीफ की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हुए एक वीडियो में सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि, 'आर्यन ने एक वेब शो बनाया है- The Bads of Bollywood, और ये वाकई में शानदार है. उसकी परवरिश भी उतनी ही जबरदस्त रही होगी. वो खुद कैमरे के सामने नहीं आना चाहता, लेकिन मैं चाहता हूं कि वो आए. अगर कोई शख्स है जो शाहरुख की जगह ले सकता है, तो वो सिर्फ आर्यन है.'
शाहरुख का मजेदार जवाब
सलमान की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख ने मुस्कुराते हुए कहा, 'या अगर सलमान का कोई बेटा होता... तो मैं चाहता कि वो इतिहास का सबसे बड़ा सितारा बनता! हम इस पर काम कर रहे हैं. लेकिन जैसा सलमान ने कहा, आज के युवा डिजिटल मीडिया को लेकर बहुत तेज हैं, और इससे आर्यन को बहुत मदद मिली है.'
#SalmanKhan hopes #AryanKhan can surpass Papa #ShahRukhKhan while SRK wishes if Bhaijaan has a son he should be the biggest star in the world pic.twitter.com/kci7ajYZhj
— BollyHungama (@Bollyhungama) October 17, 2025
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड'
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अंदर के पावर स्ट्रगल, आउटसाइडर्स की चुनौतियों, और स्टारडम की जमीनी हकीकतों पर एक करारा सटायर है. इस शो में लक्ष्य और सहर बंबा लीड रोल में हैं, जबकि अन्या सिंह, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मोना सिंह और मनोज पाहवा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं. वहीं नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. शो की शार्प राइटिंग, दमदार एक्टिंग और सरप्राइज कैमियो की खास तौर पर सराहना की गई है.
बॉलीवुड के तीनों खानों की मौजूदगी बनी इवेंट की शान
वहीं जॉय फोरम का ये पल भारतीय सिनेमा के इतिहास में यादगार बन गया, जब सलमान, शाहरुख और आमिर जैसे तीनों सुपरस्टार एक मंच पर बैठे नजर आए. इनकी बातचीत, मज़ाकिया अंदाज और आपसी केमिस्ट्री ने ये साबित कर दिया कि भले ही कॉम्पिटिशन हो, लेकिन दिल से ये तीनों अब भी दोस्त हैं.
ये भी पढ़ें: सुनीता आहूजा और नीना गुप्ता ने बताएं अपने दिवाली प्लान्स, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ