सुनीता आहूजा और नीना गुप्ता ने बताएं अपने दिवाली प्लान्स, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ

Diwali 2025: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और उनकी बेटी टीना आहूजा ने अपने-अपने दिवाली प्लान्स साझा किए हैं.

Diwali 2025: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और उनकी बेटी टीना आहूजा ने अपने-अपने दिवाली प्लान्स साझा किए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sunita Ahuja and Neena Gupta reveal their Diwali plans you will be delighted

Diwali 2025

Diwali 2025: अक्टूबर का महीना आते ही त्योहार शुरू हो हो जाते हैं. जी हां, अब कुछ ही दिन में दिवाली आने वाली है और पूरे देश में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारे भी इस त्योहार को खास अंदाज में मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और उनकी बेटी टीना आहूजा ने अपने-अपने दिवाली प्लान्स साझा किए हैं, जो पारंपरिक होने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति सजगता को भी दर्शाते हैं. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

पहाड़ों में सादगी और सुकून से दिवाली मनाएंगी नीना गुप्ता

एएनआई से बातचीत में नीना गुप्ता ने बताया कि वह इस दिवाली को खास बनाने के लिए मुक्तेश्वर (उत्तराखंड) स्थित अपने घर जा रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं दिवाली बहुत खास तरीके से मना रही हूं, क्योंकि मैं पहाड़ों में अपने घर जा रही हूं. वहां हमारे पांच-छह पड़ोसी एक छोटी सी पार्टी में शामिल होंगे. हम साथ में खाएंगे, पिएंगे और ढेर सारी मस्ती करेंगे.' नीना का ये सादगी भरा अंदाज उनके फैंस को एक शांत और घरेलू दिवाली का संदेश देता है.

गोविंदा का परिवार मनाएगा इको-फ्रेंडली दिवाली

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी अपनी दिवाली की योजनाएं साझा कीं. उन्होंने कहा, 'हम घर पर दीये जलाएंगे, देवी लक्ष्मी की पूजा करेंगे और परिवार के साथ जश्न मनाएंगे. हम पटाखे नहीं जलाएंगे क्योंकि मुझे कुत्ते बहुत पसंद हैं.' उनकी ये पहल पर्यावरण और जानवरों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है.

टीना आहूजा बनाएंगी रंगोली और सजाएंगी दीयों से घर

गोविंदा और सुनीता की बेटी टीना आहूजा ने बताया कि आहूजा परिवार हर साल की तरह इस बार भी पारंपरिक पूजा करेगा. उन्होंने कहा, 'हमारे परिवार की परंपरा है कि घर पर देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस साल मैं रंग-बिरंगी रंगोली और दीयों के डिजाइन बनाऊंगी. मिठाइयों की भरमार होगी और कई दोस्त भी घर आएंगे. हम पटाखे नहीं जलाएंगे.'

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का 250 करोड़ की कीमत वाला घर तैयार, दिवाली पर नए बंगले में करेंगे गृह प्रवेश

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Neena Gupta latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें diwali 2025 Sunita Ahuja Bollywood Diwali Celebration Bollywood diwali
Advertisment