/newsnation/media/media_files/2025/10/18/sunita-ahuja-and-neena-gupta-reveal-their-diwali-plans-you-will-be-delighted-2025-10-18-14-44-29.jpg)
Diwali 2025
Diwali 2025: अक्टूबर का महीना आते ही त्योहार शुरू हो हो जाते हैं. जी हां, अब कुछ ही दिन में दिवाली आने वाली है और पूरे देश में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारे भी इस त्योहार को खास अंदाज में मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और उनकी बेटी टीना आहूजा ने अपने-अपने दिवाली प्लान्स साझा किए हैं, जो पारंपरिक होने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति सजगता को भी दर्शाते हैं. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
पहाड़ों में सादगी और सुकून से दिवाली मनाएंगी नीना गुप्ता
एएनआई से बातचीत में नीना गुप्ता ने बताया कि वह इस दिवाली को खास बनाने के लिए मुक्तेश्वर (उत्तराखंड) स्थित अपने घर जा रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं दिवाली बहुत खास तरीके से मना रही हूं, क्योंकि मैं पहाड़ों में अपने घर जा रही हूं. वहां हमारे पांच-छह पड़ोसी एक छोटी सी पार्टी में शामिल होंगे. हम साथ में खाएंगे, पिएंगे और ढेर सारी मस्ती करेंगे.' नीना का ये सादगी भरा अंदाज उनके फैंस को एक शांत और घरेलू दिवाली का संदेश देता है.
गोविंदा का परिवार मनाएगा इको-फ्रेंडली दिवाली
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी अपनी दिवाली की योजनाएं साझा कीं. उन्होंने कहा, 'हम घर पर दीये जलाएंगे, देवी लक्ष्मी की पूजा करेंगे और परिवार के साथ जश्न मनाएंगे. हम पटाखे नहीं जलाएंगे क्योंकि मुझे कुत्ते बहुत पसंद हैं.' उनकी ये पहल पर्यावरण और जानवरों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है.
#WATCH | #Diwali2025 | Mumbai | Wife of actor Govinda, Sunita Ahuja, said, "We'll light lamps at home and worship Goddess Lakshmi. We'll celebrate it happily with family. We won't light fireworks because I love dogs." (17.10) pic.twitter.com/421z8YgTHu
— ANI (@ANI) October 18, 2025
टीना आहूजा बनाएंगी रंगोली और सजाएंगी दीयों से घर
गोविंदा और सुनीता की बेटी टीना आहूजा ने बताया कि आहूजा परिवार हर साल की तरह इस बार भी पारंपरिक पूजा करेगा. उन्होंने कहा, 'हमारे परिवार की परंपरा है कि घर पर देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस साल मैं रंग-बिरंगी रंगोली और दीयों के डिजाइन बनाऊंगी. मिठाइयों की भरमार होगी और कई दोस्त भी घर आएंगे. हम पटाखे नहीं जलाएंगे.'
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का 250 करोड़ की कीमत वाला घर तैयार, दिवाली पर नए बंगले में करेंगे गृह प्रवेश