/newsnation/media/media_files/2025/10/18/ranbir-kapoor-alia-bhatt-250-crore-house-bungalow-ready-they-will-move-new-house-on-diwali-2025-10-18-13-41-50.jpg)
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Shift in New House on Diwali
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Shift in New House on Diwali: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की भी हैं. वहीं आलिया और रणबीर दिवाली 2025 के खास मौके पर अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं. जी हां, इस मौके पर दोनों अपने नए घर मुंबई के पाली हिल स्थित आलीशान बंगले में शिफ्ट हो रहे हैं, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
सबसे महंगे सेलिब्रिटी घरों में शुमार
ये शानदार बंगला कपूर परिवार के पुराने निवास ‘कृष्णा राज बंगले’ की जगह पर बनाया गया है और इसे मॉडर्न सुविधाओं के साथ बेहद खूबसूरती से तैयार किया गया है. इस छह मंजिला इमारत में ऊपर की ओर एक हरा-भरा गार्डन भी बनाया गया है, जो इस घर की खूबसूरती और शांति को और बढ़ाता है. रणबीर-आलिया का ये नया निवास अब उनका और उनकी बेटी राहा कपूर, साथ ही रणबीर की मां नीतू कपूर का स्थायी घर होगा. ये बंगला अब भारत के सबसे महंगे सेलिब्रिटी घरों में शुमार हो चुका है.
कपल ने साझा किया ऑफिशियल बयान
आलिया और रणबीर ने अपने इस नए जीवन की शुरुआत को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है और प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है. बयान में लिखा गया, 'दिवाली खुशियों और नई शुरुआत का प्रतीक है.
अपने नए घर में प्रवेश करते हुए, हम आपके द्वारा दिखाए गए स्नेह और समर्थन के लिए आभारी हैं. हमें उम्मीद है कि हम अपनी और अपने परिवार, घर और प्यारे पड़ोसियों की निजता के लिए आपके ध्यान पर भरोसा करते रहेंगे. इस फेस्टिवल सीजन में आपको और आपके परिवार को हमारा ढेर सारा प्यार. दिवाली की शुभकामनाएं.'
ये नई शुरुआत रणबीर और आलिया के जीवन में एक अहम मोड़ है, और दिवाली जैसे पावन अवसर पर इसका होना इस पल को और भी खास बना देता है.
ये भी पढ़ें: 'चेहरे पर उंगलियां छप गई थीं', जब धर्मेंद्र ने जड़ा था सनी देओल को जोरदार थप्पड़, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन