/newsnation/media/media_files/2025/08/31/viral-kobra-2025-08-31-16-01-32.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ ऐसा सामने आता है, जो सभी को चौंका देता है. कभी कोई मजेदार क्लिप वायरल होती है तो कभी कोई खतरनाक दृश्य. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर लोगों की धड़कनें तेज हो गईं.
बच्चे को क्या पता है?
दरअसल, इस वीडियो में एक छोटा बच्चा जहरीले कोबरा सांप के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. बच्चा मासूमियत में सांप को दोस्त की तरह ट्रीट करता है और उसके पास जाकर कभी उसे छूता है तो कभी उसके साथ खेलता है. लेकिन जिस तरह बच्चा कोबरे के इतने करीब बैठा दिखाई देता है, वह अपने आप में बेहद खतरनाक और रिस्की है.
लोगों ने क्या कहा?
लोगों का कहना है कि अगर इसी दौरान सांप बच्चे को डस लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि कोबरा सांप का जहर इंसान के लिए जानलेवा माना जाता है और मिनटों में जान ले सकता है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने इसे देखकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. कुछ लोगों ने कहा कि बच्चों को ऐसे खतरनाक जानवरों से दूर रखना चाहिए, क्योंकि मासूम बच्चे खतरे को समझ नहीं पाते. वहीं, कई लोग यह देखकर हैरान रह गए कि आखिर बच्चा सांप से डरे बिना उसके पास कैसे जा रहा है.
कई यूजर्स ने मजाक में लिखा कि ये बच्चा तो नागराज निकला, वहीं कुछ ने गुस्से में पैरेंट्स पर सवाल उठाए कि उन्होंने बच्चे को इतना खतरनाक खेल खेलने क्यों दिया.
कोबरा कितना होता है ताकतवर?
वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कोबरा सांप के बारे में जानकारी खोजना शुरू कर दी. कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है. कहा जाता है कि उसके एक बार डसने से इंसान की मौत कुछ ही घंटों में हो सकती है.
ये भी पढ़ें- इंदौर में ‘जब वी मेट’ जैसी कहानी आई सामने, प्रेमी से शादी टूटने के बाद ट्रेन में मिले अजनबी से कर लिया विवाह