/newsnation/media/media_files/2025/03/06/CCsf0jcSWufMmzg2E7Jm.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शातिर चोर को पुलिस रंगे हाथों पकड़ लेती है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें दिखाया गया है कि आरोपी के पास एक-दो नहीं, बल्कि 100 से ज्यादा एटीएम कार्ड मिले हैं.
एक नहीं 100 से अधिक मिलते हैं एटीएम कार्ड्स
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर एटीएम से पैसे निकालने की फिराक में था, तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया. जैसे ही पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो जेब में भरकर रखे गए एटीएम कार्ड देखकर सभी हैरान रह गए. पुलिस भी सोच में पड़ गई कि आखिर इतने सारे एटीएम कार्ड इस शख्स के पास कहां से आए.
कैसे बनाते हैं शिकार?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के गिरोह आम लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. एक आम तरीका यह है कि जब कोई व्यक्ति एटीएम में पैसे निकालने जाता है और किसी अन्य से मदद मांगता है, तो ठग पलक झपकते ही उसका एटीएम कार्ड बदल देते हैं. इसके बाद वे दूसरे एटीएम से आसानी से पैसा निकालकर फरार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें-जंगल सफारी के दौरान बाघ जिप्सी के करीब पहुंचा, टूरिस्ट घबराए, वीडियो हुआ वायरल
आखिर कहां का है ये मामला?
हालांकि, यह घटना किस शहर की है और इस वीडियो की सत्यता कितनी है, इसकी न्यूज नेशन पुष्टि नहीं करता है. लेकिन ऐसे मामलों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बता दें कि एटीएम से पैसा निकालते समय अनजान लोगों से मदद नहीं लेनी चाहिए और अपने कार्ड की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए. पुलिस भी समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती है, ताकि कोई भी ठगी का शिकार न हो.
ये भी पढ़ें- कोचिंग से घर लौट रहे बच्चे पर कुत्तों का हमला, बालकनी में छलांग लगाकर बचाई जान