बस दो केबल के सहारे पार हो रही हैं गाड़ियां, कुल्लू से सामने आये ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि केबल तार पर कैसे एक कार को ले जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि केबल तार पर कैसे एक कार को ले जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
kullu viral video

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर इस वक्त प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे है. कहीं लगातार बारिश हो रही है, तो कहीं पहाड़ों पर भू-स्खलन का खतरा बना हुआ है. कुछ इलाकों से बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई हैं. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सड़कों, पुलों और घरों तक को भारी नुकसान हुआ है.

Advertisment

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. क्लिप में देखा जा सकता है कि एक वैन नदी के एक छोर से दूसरे छोर पर पहुंचाई जा रही है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस वैन को ले जाने के लिए केवल दो केबल का सहारा लिया गया.

आखिर कहां का है ये वीडियो? 

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले का है. यहां बीते हफ्ते भारी बारिश ने जबरदस्त तबाही मचाई थी. मनाली और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर आ गईं. कई जगहों पर सड़कों के बह जाने और पुल टूटने की वजह से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई. इस स्थिति में लोग किसी तरह नदी पार करने के लिए ऐसे खतरनाक तरीकों का सहारा ले रहे हैं. 

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कैसे एक वैन दो तारों पर टिकाई गई है और धीरे-धीरे उसे दूसरी ओर खींचा जा रहा है. यह नजारा देखने वालों को रोमांचित भी करता है और डरा भी देता है, क्योंकि थोड़ी सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था.

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

लोकल लोगों का कहना है कि भारी बारिश ने उनका जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मनाली से लेकर कुल्लू तक कई होटल, रेस्तरां और घर नदियों के किनारे बह गए हैं. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन खराब मौसम और टूटी सड़कों की वजह से मुश्किलें बढ़ी हुई हैं.

यह वीडियो एक बार फिर दिखाता है कि पहाड़ी इलाकों में आपदा की मार कितनी भयावह हो सकती है और लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किस हद तक जोखिम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल ‘टाइटन बोआ’ का वीडियो, सच जानकर लोगों को नहीं हुआ यकीन

Kullu Bus Accident Viral Khabar Update Kullu district Kullu kullu cloudburst Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral Video
Advertisment