/newsnation/media/media_files/2025/01/28/Kpg9pHD0Jj5U9ozcR9uU.jpg)
वायरल कपल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद एकदम से हैरानी होती है, हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको अपने ही आंखों पर विश्वास नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल की हरकत देख हर कोई दंग है. सोशल मीडिया पर इस कपल का वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
बीच सड़क बाइक पर कपल का कांड
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक के पीछे नहीं बल्कि तेल टंकी पर बैठाया हुआ है. युवक की गर्लफ्रेंड भी आराम से बैठी हुई है. युवती अपने बॉयफ्रेंड को पकड़कर बैठी हुई है. इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों ट्रैफिक के नियमों को ताख पर रखकर जा रहे हैं.
पहले युवती के बैठने का ढंग और फिर दोनों का हेलमेट ना पहना, ये दिखाता है कि इन्हें रोड सेफ्टी की कोई परवाह ही नहीं है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये यूपी के मुरादाबाद का है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु ट्रैफिक के बीच वायरल हुई 'मोबाइल कॉन्फ्रेंस रूम' की तस्वीर, लोग बोले- 'ये है बेस्ट आइडिया'
कपल को देख भड़के यूजर्स
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि यही सब देखना बाकी रह गया है. इनको कर्मों को देखने के बाद ये जरुरी है कि आप अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान रखे.
ये तो निहायती बदतमीज़ी है. महिला बेशर्मी कर रही है. चलती बाइक की टैंक पर बैठी हुई है. खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रही है. वीडियो
— Priya singh (@priyarajputlive) January 27, 2025
मुरादाबाद का बताया जा रहा है. pic.twitter.com/mjPzfRmjtQ
एक यूजर ने लिखा कि अब इनकी खातिरदारी यूपी पुलिस करेगी. वीडियो पर कई यूजर्स ने युवक और युवती के संस्कारों के ऊपर सवाल उठाए हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि क्या होगा, ज्यादा से ज्यादा चालान कटेगा और बात खत्म. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के ऊपर चालान ही नहीं बल्कि सख्त एक्शन लेने की जरुरत है ताकि आगे कोई इस तरह का काम नहीं करे.
ये भी पढ़ें- जब गेस्ट के ऊपर शख्स ने कर दी खतरनाक लैंडिंग, फिर जो हुआ, देख नहीं कर पाएंगे यकीन!