/newsnation/media/media_files/2025/02/14/TZM6YotP1TFmg3aSy5v6.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक अनोखे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. कई बार वीडियो देखने के बाद अपने ही आंखों पर विश्वास नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, हाल ही में एक वायरल वीडियो में एक कार को अनोखे अंदाज में डिजाइन किया गया है.
इस कार की पूरी बॉडी सिक्कों से ढकी हुई है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में ये वीडियो कार चर्चा का विषय बना हुआ है. अगर आप भी कार देखेंगे तो कहेंगे कि वाह क्या बकवास काम किया गया है.
कैसा है यह अनोखा एक्सपेरिमेंट?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के पूरे बाहरी हिस्से पर 1 रुपये और 2 रुपये के सिक्के चिपकाए गए हैं. कार का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां सिक्के न हों. ऐसा लग रहा है जैसे कार को पूरी तरह चिल्लर से कवर कर दिया गया हो.
हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इस तरह के अनोखे प्रयोग हमेशा लोगों का ध्यान खींचते हैं. इस अनोखे एक्सपेरिमेंट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भीषण जाम के बीच नाव से प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालु, सामने आया ये वीडियो
सोशल मीडिया पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रिया
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई इसे हम ‘चिल्लर कार’ कहेंगे.” वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “इस कार को बच्चों से दूर रखना, नहीं तो सारे सिक्के एक झटके में गायब हो जाएंगे.” एक यूजर ने लिखा, "क्या भाई दूल्हे की गाड़ी है क्या? वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी कमेंट्स भी किए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
बता दें कि आए दिन सोशल मीडिया पर कार के अलग-अलग डिजाइन वायरल होते रहते हैं, कुछ कार के ऊपरअजीबोगरीब कलर पेंट करते हैं तो कुछ कार अलग मॉडिफिकेशन में नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में घुसा तेंदुआ...स्टेज से भागे दूल्हा-दुल्हन, कार में छिपकर बचाई जान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us