/newsnation/media/media_files/2025/09/25/viral-ukrainian-woman-2025-09-25-21-59-03.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG/viktoriia.chakraborty)
सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला की कहानी खूब वायरल हो रही है, जिसने भारतीय संस्कृति को अपनाकर अपनी जिंदगी का नया अध्याय लिखा है. यह कहानी है यूक्रेन की विक्टोरिया चक्रवर्ती की, जो आठ साल पहले एक भारतीय युवक से शादी करके भारत आई थीं. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने वीडियो में उन्होंने बताया कि भारत में रहकर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी कैसे बदल गई और कैसे भारतीय परंपराओं ने उन्हें अपनापन दिया.
साड़ी तो जीवन का हिस्सा बन गया
विक्टोरिया का कहा कि भारतीय पहनावे ने अब उनके जीवन में खास जगह बना ली है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “साड़ी धीरे-धीरे मेरी अलमारी का हिस्सा बन गई है. अब किसी भी शादी या कार्यक्रम में बिना साड़ी पहने जाने की कल्पना भी नहीं कर सकती.” उनकी यह बात साफ दिखाती है कि भारतीय परिधान उनके व्यक्तित्व का अहम हिस्सा बन गया है.
इंडियन फूड्स को लेकर शेयर किया अनुभव
इसके साथ ही उन्होंने भारतीय भोजन संस्कृति को लेकर भी अपना अनुभव साझा किया. उनका कहना है कि हाथों से खाना खाना अब उन्हें बिल्कुल सहज लगता है और उन्हें यकीन है कि इस तरीके से खाना और भी स्वादिष्ट लगता है. यह बदलाव उनके लिए सिर्फ खान-पान की आदत में बदलाव नहीं है, बल्कि भारतीय जीवनशैली से जुड़ाव का प्रतीक है.
घर जैसा होता है एहसास
भारत में रहने का सबसे खूबसूरत अनुभव उन्हें त्योहारों के समय मिलता है. विक्टोरिया ने कहा, “त्योहार मेरे लिए साल का सबसे पसंदीदा समय बन गए हैं. रंग-बिरंगे माहौल, रोशनी और खुशियों से भरे ये जश्न मुझे हमेशा घर जैसा अहसास कराते हैं. ”
वीडियो देख यूजर ने क्या कहा?
उनका यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया यूजर्स उनकी भारतीय संस्कृति के प्रति अपनत्व भावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में आप बहुत प्यारी लग रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि यही तो दुनिया, आज भारत की महिलाएं वेस्टर्न होती जा रही हैं लेकिन वेस्ट के लोग भारतीय संस्कृति अपना रहे हैं. वीडियो पर हर किसी ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- चीनी महिला से छेड़खानी करते पकड़ा गया पाकिस्तानी युवक, हाथ जोड़कर मांगी माफी