/newsnation/media/media_files/2025/09/30/ai-image-2025-09-30-17-55-37.jpg)
ऐसे होते हैं बॉस Photograph: (meta ai)
कामकाजी जीवन में अक्सर कर्मचारियों को अलग-अलग तरह के बॉस मिलते हैं. कुछ समझदार और सहयोगी होते हैं, तो कुछ सख्ती की हद पार कर जाते हैं. यूको बैंक से सामने आई हालिया घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां एक जोनल हेड अधिकारी पर आरोप लगा कि उसने अपने स्टाफ के साथ अमानवीय व्यवहार किया और छुट्टी मांगने पर बेहद असंवेदनशील जवाब दिया.
हर किसी की मां मरती है
मामला तब सामने आया जब बैंक के एक कर्मचारी ने किसी निजी कारण से छुट्टी की मांग की. इस पर अधिकारी ने मैसेज में जवाब देते हुए कहा, “हर किसी की मां मरती है, नाटक मत करो, प्रैक्टिकल रहो और तुरंत ज्वाइन करो, वरना मैं एलडब्लूपी (लीव विदाउट पे) लगा दूंगा.” यह मैसेज देखते ही कर्मचारी स्तब्ध रह गया. बाद में उसने इसकी शिकायत यूको बैंक के टॉप मैनेजमेंट से की.
ऐसे बॉस पूरे इकोसिस्टम को बर्बाद कर देते हैं
सोशल मीडिया पर एक मेल लीक हो गई और तेजी से वायरल हो रही है. कई यूजर्स ने अधिकारी के इस रवैये की कड़ी आलोचना की है. उनका कहना है कि इस तरह का अमानवीय और असंवेदनशील व्यवहार किसी भी ऑफिस कल्चर को खराब कर देता है. कई कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे बॉस जब किसी दफ्तर में आ जाते हैं तो पूरे इकोसिस्टम को बर्बाद कर देते हैं.
काम से ज्यादा करते हैं राजनीति
सोशल मीडिया पर वायरल एक मेल में अधिकारी पर कई और आरोप लगाए गए हैं. कहा जा रहा है कि वह अपने स्टाफ को प्रोफेशनल के बजाय गुलाम या नौकर की तरह ट्रीट करता है. यही नहीं, कर्मचारियों का आरोप है कि वह काम से ज्यादा राजनीति करता है और छोटी-छोटी बातों में स्टाफ को परेशान करता है.
लोगों ने क्या कहा?
लोगों ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कुछ का कहना है कि ऐसे अधिकारियों की वजह से कर्मचारियों का मनोबल टूटता है. कई बार कर्मचारी मजबूरी में चुप रह जाते हैं, लेकिन जब ऐसी बातें सार्वजनिक होती हैं तो यह मुद्दा चर्चा में आ जाता है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह का रवैया किसी भी संस्थान की छवि को खराब करता है और बैंकिंग सेक्टर में पेशेवर माहौल पर सवाल खड़ा करता है.
हालांकि, इस पूरे मामले पर बैंक प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. न्यूज नेशन ने भी इस वायरल मेल और आरोपों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता है. फिर भी, यह घटना कार्यस्थल पर कर्मचारियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार की अहमियत को एक बार फिर उजागर करती है.
ये भी पढ़ें- UP Government Scheme: सांप के काटने से मौत होने पर यूपी सरकार देगी इतने लाख का मुआवजा