/newsnation/media/media_files/DiFF14psR0M6sfxNdS1p.png)
वायरल वीडियो (X)
नोएडा के सेक्टर 62 में एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब दो मजदूर हवा में लटकते हुए बाल-बाल बच गए. यह घटना भूटानी बिल्डर ग्रुप के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर हुई, जहां दो मजदूर शीशा साफ करने के लिए ऊंचाई पर काम कर रहे थे. घटना तब घटी जब मजदूरों की ट्रॉली की एक साइड की रस्सी टूट गई, जिससे दोनों मजदूरों की जान पर बन आई.
अचानक टूट गई रस्सी
जानकारी के अनुसार, दोनों मजदूर निर्माणाधीन बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर शीशा साफ करने का काम कर रहे थे. उनके पास प्रोटेक्शन डिवाइस तो थे, लेकिन अचानक से ट्रॉली की एक साइड की रस्सी टूटने से स्थिति बेहद खतरनाक हो गई. इसके बाद मजदूर ट्रॉली में लटक गए और दोनों एक तरफ झूलते हुए हवा में फंस गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया, जिससे मजदूरों को समय रहते ऊपर खींचा जा सका.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को बाइक पर बैठाकर युवक का खतरनाक स्टंट, देखकर चौंक जाएंगे आप
अस्पताल में कराया गया भर्ती
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों मजदूर काफी समय तक हवा में लटके रहे उनकी स्थिति बेहद गंभीर थी.हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ कर्मचारियों और सुरक्षा दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मजदूरों को सुरक्षित ऊपर खींच लिया. इस दौरान किसी बड़े नुकसान से बचा जा सका और मजदूरों की जान बाल-बाल बच गई.
नोएडा में भूटानी बिल्डर ग्रुप के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर शीशा साफ करते वक्त ट्रॉली की एक साइड रस्सी टूट गई। इससे 2 मजदूर हवा में लटक गए। बमुश्किल उन्हें ऊपर खींचा गया। pic.twitter.com/gvupnFgGpb
— Abhinav (@Abhinav00789744) September 28, 2024
हादसे के बाद दोनों मजदूरों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. मजदूरों की सुरक्षा के लिए निर्माण क्षेत्र में अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. हालांकि, इस घटना ने सुरक्षा उपायों की कमी और कामकाजी परिस्थितियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.
ये भी पढ़ें- गजब का हुआ कारनामा! एक पेट में दो गर्भाशय, दोनों से जन्में ऐसे बच्चे!