/newsnation/media/media_files/ZCioFGZ2erW36TC8ahag.jpg)
यूट्रस डिडेलफिस प्रोबल्म (X)
हाल ही में चीन के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र की एक महिला ने एक अनोखी घटना देखने को मिली है, जहां एक महिला दो अलग-अलग गर्भाशयों से जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. इस महिला का नाम 'ली' है और यह मामला इसलिए खास है क्योंकि वह एक दुर्लभ चिकित्सा स्थिति से पीड़ित हैं, जिसे "यूट्रस डिडेलफिस" कहा जाता है. यह स्थिति दुनिया में केवल 0.3 प्रतिशत महिलाओं में पाई जाती है.
ली के दो कंपलिट विकसित गर्भाशय हैं, जिनमें अलग-अलग अंडाशय और नलिकाएं भी होती हैं. जबकि इस स्थिति के बारे में सुनना आम नहीं है. ली का मामला इसलिए और भी अलग है क्योंकि उनके दोनों गर्भाशयों में अलग-अलग बच्चों का नेचुरल डिलीवरी हुआ है.
ऐसी घटनाएं 10 लाख में एक होती हैं
ली ने एक लड़का और एक लड़की को जन्म दिया है. जब वह आठ महीने से अधिक गर्भवती थीं. उनका जन्म शानक्सी प्रांत के एक अस्पताल में हुआ। अस्पताल की सीनियर ऑब्स्टट्रिशन काई यिंग ने बताया कि इस तरह की घटना एक मिलियन में एक होता है. उन्होंने कहा कि नेचुरल रूप से दो गर्भाशयों में गर्भवती होना बहुत ही दुर्लभ है.
ये भी पढ़ें- दुल्हन का उदास चेहरा देख परेशान हो गया दूल्हा...शादी के बीच किया कुछ ऐसा, लोगों को नहीं हो रहा यकीन!
दोनों बच्चों ने दिया जन्म
बता दें कि ली को गर्भावस्था के दौरान कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसमें गर्भपात और समय से पहले जन्म लेने का खतरा शामिल था. वह पहले ही 27 सप्ताह की गर्भावस्था में एक गर्भपात का अनुभव कर चुकी थीं. इस बार जब उन्होंने जनवरी में गर्भधारण किया, तो डॉक्टरों ने एक विशेष योजना बनाई ताकि मां और दोनों बच्चों की सेहत सुरक्षित रहे.
ली ने अपने जुड़वां बच्चों का जन्म सीजेरियन सेक्शन के माध्यम से दिया. लड़के का वजन 3.3 किलोग्राम और लड़की का वजन 2.4 किलोग्राम था. दोनों बच्चे स्वस्थ हैं और यह घटना चिकित्सा जगत में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है.