/newsnation/media/media_files/xcXuifmxRL9BIQxFZGJV.jpg)
वायरल वीडियो (X)
आंध्र प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में ट्रैंगल लव चर्चा का विषय बन गया है. एक युवक, जो एक साथ दो लड़कियों से प्रेम करता था. उसकी सच्चाई सामने आने के बाद कस्बे में बड़ा बवाल खड़ा हो गया. जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ, दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर आक्रामक हो गईं और युवक के लिए सार्वजनिक रूप से लड़ाई करने लगीं.
मामला कैसे खुला?
इस युवक की चालाकी लंबे समय तक छिपी रही, लेकिन हाल ही में जब एक लड़की को उसके बारे में शक हुआ तो उसने खुद ही मामले की जांच करने की ठानी. उसने सोशल मीडिया पर युवक की गतिविधियों पर नज़र रखी और दूसरी लड़की के साथ उसकी तस्वीरें और बातचीत के सबूत ढूंढ निकाले. इस खुलासे के बाद लड़की ने युवक का सामना किया और यह बात जल्द ही दूसरी लड़की तक भी पहुंच गई.
दोनों लड़कियों का आमना-सामना
एक सार्वजनिक स्थल पर दोनों लड़कियों का आमना-सामना हुआ. जैसे कि आप वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों आपस में लड़ रही है. दोनों के बीच काफी झगड़ा होता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों के दूसरे खून के प्यासे हैं. हालांकि कैसे मैटर शांत होता है, ये जानकारी नहीं है. साथ ही ये भी बता दें कि ये वीडियो के आधार पर खबर बनाई गई है. इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
Love-Triangle Kinda Kalesh (A young man was in love with two ladies at a time. When the matter came out, the ladies start fighting with each other over this guy, Andhra Pradesh
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 19, 2024
pic.twitter.com/xW4MA3lWFm
ये भी पढ़ें- 'खुल गया सर...' बाढ़ के पानी से निकलने के दौरान पानी में गिरे शिक्षक, वीडियो हो रहा वायरल
घटना के दौरान नहीं दिखा युवक
इस पूरी घटना के दौरान युवक मौके से गायब था. जब लड़ाई ने गंभीर रूप धारण कर लिया. मौके पर कुछ लोगों ने मामले को शांत कराने का कोशिश किया. यह पूरा मामला जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जब कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली और उसे इंटरनेट पर डाल दिया. यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने युवक और उसके धोखे पर जमकर कमेंट कीं.
ये भी पढ़ें- 'पापा बहुत ही मारेंगे...' जब महिला पुलिसकर्मी के आगे रोने लगा बच्चा, फिर जो हुआ