New Update
/newsnation/media/media_files/mMqAJmg2nOb26wSCClVb.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. इसके कारण कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जिससे आम लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. इस बाढ़ ने न केवल गांवों और कस्बों को जलमग्न किया है, बल्कि स्कूलों, सरकारी संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों को भी पानी में डूबा दिया है. इसी बीच एक वायरल वीडियो सामने आया है जो इस मुश्किल समय के बीच एक फनी है लेकिन चिंताजनक दृश्य को भी दिखाता है.
वीडियो में एक स्कूल पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है. इस स्कूल के शिक्षक राजेश सर, जो बच्चों के साथ स्कूल में मौजूद थे, उन्हें बच्चों द्वारा बनाई गई एक अस्थायी लकड़ी की नाव पर देखा जा सकता है. वीडियो में शिक्षक नाव के जरिए स्कूल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.लेकिन सर क्या पता है कि जुगाड़ से बनाया गया नाव धोखा दे देगा. राजेश सर अचानक से नाव से पानी में गिर जाते हैं.
ले ले.. आखिर में उलट ही गए 😊 pic.twitter.com/UxWLTt8Q2s
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) September 18, 2024
ये भी पढ़ें- जूते चुराने को मजबूर हुआ डिलीवरी ब्वॉय, वीडियो देख सोचने पर हो जाएंगे मजबूर!
इस दौरान वीडियो बना रहा व्यक्ति हंसते हुए कहता है, "हम लोगों के राजेश सर नावक आनंद लेते हुए". यह दृश्य जहां एक ओर फनी है. वहीं दूसरी ओर यह बाढ़ के कारण शिक्षा व्यवस्था पर पड़े असर को भी उजागर करता है. शिक्षक और बच्चे जिस तरह से स्कूल में आने-जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वह इस बात को भी दर्शाता है कि बाढ़ जैसी आपदाएं किस तरह से सामान्य जीवन को प्रभावित करती हैं.
ये भी पढ़ें- लिफ्ट में 2 दंबगों ने सिक्योरिटी गार्ड की कर दी पिटाई, वायरल हो रहा है वीडियो!
वीडियो में नजर आ रहे शिक्षक सुरक्षित हैं और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर जहां एक तरफ हंस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बाढ़ के खतरनाक हालातों को लेकर चिंता भी व्यक्त कर रहे हैं बाढ़ के दौरान ऐसी परिस्थितियां बार-बार उत्पन्न हो रही हैं, जहां लोगों को जान जोखिम में डालकर अपने काम करने पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'बोलो I Love You...लड़के ऐसे ही होते हैं' नीतू सिंह का ये वीडियो देख हो जाएंगे फैन!