/newsnation/media/media_files/2026/01/16/viral-video-2026-01-16-15-24-46.jpg)
वायरल वीडियो
Viral Video: अक्सर लोगों को यह पता नहीं होता कि वे जिस हवा में सांस ले रहे हैं, वह कितनी साफ है. प्रदूषित हवा कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकती है. इसी सोच के साथ धनबाद की दो बाल वैज्ञानिकों ने एक अनोखा पेंट तैयार किया है. यह पेंट दीवार पर लगाने से ही हवा में मौजूद प्रदूषण का संकेत देने लगता है. चलिए आपको बताते हैं इस पेंट की खासियत और ये कैसे काम करता है.
बायोसिग्नल पेंट की खासियत
डिगवाडीह क्षेत्र की छात्राएं स्वरा और अव्या ने इस पेंट को “बायोसिग्नल पेंट” नाम दिया है. यह पेंट शुरू में बैंगनी रंग का दिखाई देता है. जैसे ही हवा में कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ती है, इसका रंग हरा हो जाता है. जब गैस का स्तर कम होता है, तो पेंट फिर से अपने पुराने रंग में लौट आता है.
कैसे काम करता है ये पेंट?
यह पेंट लाल पत्तागोभी के जूस और जिलेटिन से बनाया गया है. इसमें मौजूद एंथोसायनिन नाम का तत्व pH के अनुसार रंग बदलता है. जब हवा में हानिकारक गैसें बढ़ती हैं, तो पेंट का रंग बदलकर चेतावनी देता है. यह पूरी तरह प्राकृतिक और सुरक्षित है.
आइडिया कैसे आया?
स्वरा ने बताया कि उनके इलाके में खनन के कारण धूल और गैसों से हवा खराब रहती है. सांस लेना मुश्किल हो जाता है. इसी समस्या को देखकर उन्हें यह उपाय सूझा. उनके पिता, जो खुद वैज्ञानिक हैं, ने इस प्रयोग में उनकी मदद की.
पर्यावरण के लिए मददगार पहल
अव्या का कहना है कि यह पेंट बनाना बहुत आसान है. बस पत्तागोभी को उबालकर उसका रस निकालना होता है. फिर उसमें जिलेटिन मिलाया जाता है. सूखने के बाद यह पेंट किसी भी सतह पर लगाया जा सकता है. स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है. उनका कहना है कि यह पेंट आम लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करेगा. साथ ही खुद को सुरक्षित रखने में भी मदद करेगा.
यह भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में फोलिक एसिड क्यों है जरूरी? जानिए मां और बच्चे के लिए इस सप्लीमेंट के फायदे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us