धनबाद की 2 छात्राओं ने बनाया अनोखा पेंट, प्रदूषण देखकर बदलता है रंग, जानिए कैसे करता है काम?

धनबाद डिनोबिली स्कूल की दो छात्राओं ने ऐसा पेंट विकसित करने का कॉन्सेप्ट प्रस्तुत किया है, जो हवा में प्रदूषण बढ़ते ही अपना रंग बदल लेता है. इस इनोवेटिव आइडिया को नाम बायोसिग्नल पेंट दिया है

धनबाद डिनोबिली स्कूल की दो छात्राओं ने ऐसा पेंट विकसित करने का कॉन्सेप्ट प्रस्तुत किया है, जो हवा में प्रदूषण बढ़ते ही अपना रंग बदल लेता है. इस इनोवेटिव आइडिया को नाम बायोसिग्नल पेंट दिया है

author-image
Akansha Thakur
New Update
वायरल वीडियो (2)

वायरल वीडियो

Viral Video: अक्सर लोगों को यह पता नहीं होता कि वे जिस हवा में सांस ले रहे हैं, वह कितनी साफ है. प्रदूषित हवा कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकती है. इसी सोच के साथ धनबाद की दो बाल वैज्ञानिकों ने एक अनोखा पेंट तैयार किया है. यह पेंट दीवार पर लगाने से ही हवा में मौजूद प्रदूषण का संकेत देने लगता है. चलिए आपको बताते हैं इस पेंट की खासियत और ये कैसे काम करता है. 

Advertisment

बायोसिग्नल पेंट की खासियत

डिगवाडीह क्षेत्र की छात्राएं स्वरा और अव्या ने इस पेंट को “बायोसिग्नल पेंट” नाम दिया है. यह पेंट शुरू में बैंगनी रंग का दिखाई देता है. जैसे ही हवा में कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ती है, इसका रंग हरा हो जाता है. जब गैस का स्तर कम होता है, तो पेंट फिर से अपने पुराने रंग में लौट आता है.

कैसे काम करता है ये पेंट? 

यह पेंट लाल पत्तागोभी के जूस और जिलेटिन से बनाया गया है. इसमें मौजूद एंथोसायनिन नाम का तत्व pH के अनुसार रंग बदलता है. जब हवा में हानिकारक गैसें बढ़ती हैं, तो पेंट का रंग बदलकर चेतावनी देता है. यह पूरी तरह प्राकृतिक और सुरक्षित है.

आइडिया कैसे आया? 

स्वरा ने बताया कि उनके इलाके में खनन के कारण धूल और गैसों से हवा खराब रहती है. सांस लेना मुश्किल हो जाता है. इसी समस्या को देखकर उन्हें यह उपाय सूझा. उनके पिता, जो खुद वैज्ञानिक हैं, ने इस प्रयोग में उनकी मदद की.

पर्यावरण के लिए मददगार पहल

अव्या का कहना है कि यह पेंट बनाना बहुत आसान है. बस पत्तागोभी को उबालकर उसका रस निकालना होता है. फिर उसमें जिलेटिन मिलाया जाता है. सूखने के बाद यह पेंट किसी भी सतह पर लगाया जा सकता है. स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है. उनका कहना है कि यह पेंट आम लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करेगा. साथ ही खुद को सुरक्षित रखने में भी मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में फोलिक एसिड क्यों है जरूरी? जानिए मां और बच्चे के लिए इस सप्लीमेंट के फायदे

Viral
Advertisment