/newsnation/media/media_files/2025/11/04/viral-video-49-2025-11-04-20-51-59.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया है. दरअसल, दिल्ली-मुरादाबाद हाइवे पर दो बहनें महक और परी एक ऑटो ड्राइवर के साथ बीच सड़क पर जोरदार बहस और हाथापाई करती नजर आईं. दोनों सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर हैं और इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
थप्पड़ मारना स्टार्ट कर दिया
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला मझोला थाना क्षेत्र के गगन इलाके का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महक और परी नाम की दोनों बहनें एक ऑटो चालक से झगड़ रही हैं. बहस इतनी बढ़ गई कि उन्होंने ऑटो रुकवाकर ड्राइवर को धक्का देना और थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. इस दौरान हाइवे पर ट्रैफिक भी बाधित हो गया और कई लोग उन्हें शांत कराने की कोशिश करते रहे.
ऑटो चालक की मारता है थप्पड़
हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों के समझाने के बावजूद झगड़ा थमता नजर नहीं आया. वीडियो में यह भी दिखा कि जब ऑटो चालक वहां से हटने की कोशिश करता है तो एक लड़की फिर से उसके पास जाकर हाथ उठाती है. इसके जवाब में ऑटो चालक भी लड़की पर हाथ चला देता है. दोनों ओर से मारपीट की स्थिति बन जाती है.
घटना के समय दोनों बहनों ने मास्क पहन रखा था, जिससे शुरू में उनकी पहचान छिपी रही. लेकिन सोशल मीडिया पर सक्रिय यूज़र्स ने जल्द ही उन्हें पहचान लिया और दावा किया कि ये वही बहनें हैं जो पहले भी कई वायरल वीडियोज़ बना चुकी हैं.
पब्लिक स्टंट है क्या?
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं बंट गईं. कुछ यूज़र्स ने दोनों बहनों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई, वहीं कुछ ने इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ बताया. कई लोगों का कहना था कि यह पूरा मामला जानबूझकर ध्यान खींचने के लिए किया गया हो सकता है.
वहीं, विवाद बढ़ने के बाद महक और परी ने खुद एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा, “कल से हमारी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक लड़का हमारे साथ बदतमीजी कर रहा था. हमने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने पहले हाथ उठाया, फिर हमने किया. वह बार-बार गालियां दे रहा था और बदतमीजी कर रहा था.” फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार चर्चा में बना हुआ है और लोग इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
Lol https://t.co/utfryhyyEtpic.twitter.com/OgosRYxzNm
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 4, 2025
ये भी पढ़ें- Bihar Elections: थमा पहले चरण के प्रचार का शोर, तेजस्वी से लेकर सम्राट और खेसारी तक इन दिग्गजों की दांव पर साख
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us