Bihar Elections: थमा पहले चरण के प्रचार का शोर, तेजस्वी से लेकर सम्राट और खेसारी तक इन दिग्गजों की दांव पर साख

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अपने चरम पर पहुंच चुका है. पहले चरण के मतदान से ठीक पहले सोमवार शाम प्रचार का शोर थम गया. अब 6 नवंबर को राज्य की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अपने चरम पर पहुंच चुका है. पहले चरण के मतदान से ठीक पहले सोमवार शाम प्रचार का शोर थम गया. अब 6 नवंबर को राज्य की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
bihar first phase

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अपने चरम पर पहुंच चुका है. पहले चरण के मतदान से ठीक पहले सोमवार शाम प्रचार का शोर थम गया. अब 6 नवंबर को राज्य की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने सभी जिलों में सुरक्षा, परिवहन और मतदान कर्मियों की तैनाती पूरी कर ली है. खास बात यह है कि इस चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. इसमें महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव से लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल शामिल हैं. 

Advertisment

एनडीए बनाम महागठबंधन का पहला राउंड

इस बार भी बिहार की राजनीति दो बड़े गठबंधनों, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के बीच सिमटी हुई है.  एनडीए में भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं. 

जबकि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, वीआईपी, भाकपा, भाकपा-माले और माकपा जैसी पार्टियां साथ हैं.  हालांकि, इस बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने मैदान में उतरकर समीकरणों को और पेचीदा बना दिया है. 

पहले चरण के प्रमुख मुकाबले

- पहले चरण के चुनाव में कई हाई-प्रोफाइल सीटें हैं, जिन पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं

- राघोपुर सीट पर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और बीजेपी के सतीश कुमार यादव के बीच दिलचस्प टक्कर है. 

- तारापुर में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (भाजपा) का सामना राजद के अरुण कुमार से होगा. 

- महुआ में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और मुकेश कुमार रौशन के बीच पारिवारिक और राजनीतिक दोनों तरह की जंग देखने को मिलेगी. 

- वहीं छपरा से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और अलीनगर से गायिका मैथिली ठाकुर के मैदान में उतरने से चुनाव में मनोरंजन का तड़का भी लग गया है. 

दिग्गजों की किस्मत दांव पर

पहले चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, उमेश कुशवाहा, खेसारी लाल यादव और मैथिली ठाकुर जैसे चर्चित नाम शामिल हैं. इस चरण के परिणाम से न केवल उम्मीदवारों बल्कि गठबंधनों की रणनीति का भविष्य भी तय होगा. 

121 सीटों पर मतदाता तय करेंगे बिहार की दिशा

पहले चरण में मतदान सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, पटना, आरा, बक्सर, नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया जैसे जिलों की सीटों पर होगा. इन क्षेत्रों में ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक राजनीतिक तापमान तेज है. 

सुरक्षा और व्यवस्था

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण के लिए सभी बूथों पर सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षा बलों की तैनाती और ईवीएम मशीनों की जांच पूरी कर ली गई है. विशेष रूप से नक्सल प्रभावित इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी. 

बता दें कि बिहार का यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं बल्कि राज्य की दिशा तय करने का संग्राम है. जनता अब पूरी तैयारी के साथ मतदान केंद्रों की ओर कदम बढ़ाएगी. 6 नवंबर को पहली परीक्षा होगी, जिसके परिणाम 14 नवंबर को तय करेंगे कि बिहार की बागडोर किसके हाथों में जाएगी. वहीं कौन-कौन दिग्गज अपनी साख बचाने में कामयाब होता है. 

यह भी पढ़ें - Bihar Elections: ललन सिंह पर दर्ज हुई FIR, बोले- मेरे वीडिये से हुई छेड़छाड़

bihar first phase voting Bihar Election 2025
Advertisment