लोकल नमक को टाटा पैक में बेचते पकड़े गए दो दुकानदार, विभाग ने छापेमारी की

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अधिकारी एक दुकानदार पर छापेमारी कर रहे थे, जो टाटा नमक की आड़ में घोटाला कर रहा था.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अधिकारी एक दुकानदार पर छापेमारी कर रहे थे, जो टाटा नमक की आड़ में घोटाला कर रहा था.

author-image
Ravi Prashant
New Update
news (2)

क्राइम न्यूज Photograph: (X)

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां फूड सेफ्टी विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान विभाग को करीब 935 पैकेट नमक जब्त किया गया. जांच में पता चला कि दुकानदार स्थानीय क्वालिटी का नमक लेकर उसे टाटा नमक की थैलियों में पैक कर बाजार में बेच रहे थे.

Advertisment

भारी मात्रा में बरामद हुआ नमक

मामले के खुलासे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि फूड सेफ्टी विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि बाजार में मिलावटी नमक की सप्लाई हो रही है. इसी सूचना के आधार पर विभाग ने छापेमारी की योजना बनाई. जैसे ही टीम दुकानों पर पहुंची, वहां भारी मात्रा में संदिग्ध पैकेट बरामद हुए.

टाटा के नाम पर स्कैम?

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने पाया कि असली टाटा नमक की थैलियों का दुरुपयोग कर उनमें लोकल नमक भरकर ग्राहकों को बेचा जा रहा था. इससे न केवल उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था बल्कि कंपनी की ब्रांड छवि का भी नुकसान किया जा रहा था.

विभाग ने की कार्रवाई

विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानदारों पवन सिंहल और प्रेमचंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. साथ ही जब्त किए गए नमक के सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वायरल वीडियो हो रहा है वीडियो

इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारी दुकानों पर रखे पैकेट्स की जांच कर रहे हैं. वहीं, दुकानदार खुद को बचाने की कोशिश करता हुआ नजर आता है और यह साबित करने की कोशिश करता है कि उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने दुकानदारों को कड़ी सजा देने की मांग की है. वहीं कुछ ने सवाल उठाया कि आखिर इतने लंबे समय तक यह मिलावटी कारोबार कैसे चलता रहा.

फूड सेफ्टी विभाग ने क्या कहा?

फूड सेफ्टी विभाग का कहना है कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है. मिलावटखोरों पर किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि रोजमर्रा की चीजों में भी मिलावट का बड़ा खतरा मौजूद है.

ये भी पढ़ें- थार सवार युवक की अश्लील हरकत का वीडियो हुआ वायरल

Bulandshahr Case Bulandshahr Crime Bulandshahr Uttar Pradesh Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment