/newsnation/media/media_files/2025/09/19/viral-video-gurugram-2025-09-19-15-16-40.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने बीच सड़क पर खड़ी अपनी कार के अंदर अश्लील हरकत की. यह घटना देर रात लगभग 12:20 बजे मेडांटा अस्पताल के पास हुई. बताया जा रहा है कि युवक अपनी काली थार कार बीच सड़क पर रोककर बालकनी में खड़े एक निवासी को घूरते हुए हस्तमैथुन करने लगा.
क्या हुआ पूरा मामला?
रेडिट पर "Creepy instance in Gurgaon" नाम से इस घटना का पूरा विवरण और वीडियो साझा किया गया है. पोस्ट करने वाले यूजर ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बालकनी में खड़े होकर बातें कर रहे थे. तभी एक काली थार बीच सड़क पर आकर रुकी. पहले तो लगा कि चालक गाड़ी में बैठा है, लेकिन फिर उसके अजीबोगरीब मूवमेंट से शक हुआ.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यूजर ने लिखा, “मैं अपने दोस्त से बालकनी में बात कर रहा था तभी एक आदमी अपनी थार बीच सड़क पर रोककर बैठ गया. पहले लगा वह सामान्य बैठा है, लेकिन फिर ध्यान दिया तो समझ आया कि वह मुझे देखते हुए हस्तमैथुन कर रहा है.”
स्थिति को गंभीर समझकर निवासी तुरंत अंदर गए और अपने रूममेट को बताया. इसके बाद उन्होंने पूरी घटना को रिकॉर्ड करने का फैसला किया.
10 मिनट तक चला घिनौना कृत्य
वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक सीट पर पीछे झुककर बालकनी की ओर घूरते हुए अश्लील हरकत कर रहा है. यूजर के मुताबिक यह सब करीब 10 मिनट तक चलता रहा. इसके बाद जब एक और दोस्त हिम्मत दिखाते हुए सीधे बाहर जाकर युवक की हरकत कैमरे में कैद करने लगा, तो आरोपी बौखला गया और झल्लाकर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.
सोशल मीडिया पर चर्चा
इस पूरी घटना का वीडियो रेडिट पर शेयर किया गया, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. लोग इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं और पुलिस को कार्रवाई करने की अपील कर रहे हैं.
फिलहाल, इस शर्मनाक हरकत को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. यह घटना एक बार फिर सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, खासकर ऐसे समय में जब महिलाएं और स्थानीय निवासी खुद को सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं.
नोट- हमने इस खबर के साथ वीडियो अटैच नहीं किया है, क्योंकि वीडियो दिखाने लायक नहीं है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us