Robot Fights Video: इतिहास में पहली बार हुआ कुछ अलग, आपस में भिड़े दो रोबोट, वायरल वीडियो

Robot Fights Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो रोबोट्स को लड़ते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
robot kickbox

वायरल वीडियो

Robot Fights Video: चीन के हांगझोउ शहर में एक बेहद अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब दो इंसानी आकार के रोबोट्स ने किक-बॉक्सिंग रिंग में एक-दूसरे पर मुक्के और लातें बरसाईं. यह मुकाबला ‘वर्ल्ड रोबोट कॉम्पिटिशन’ का हिस्सा था, जिसे चीन मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया और इसमें हिस्सा लेने वाले रोबोट्स को यूनिट्री रोबोटिक्स ने विकसित किया है. 

Advertisment

ऐसा मुकाबला पहले कभी नहीं देखा गया

इस मुकाबले में चार G1 मॉडल ह्यूमनॉइड रोबोट्स ने हिस्सा लिया, जिन्हें इंसानों ने रिमोट से ऑपरेट किया. सभी रोबोट्स ने बाक्सिंग के लिए दस्ताने पहने और सेफ्टी गियर के साथ रिंग में उतरे. यह पूरी लड़ाई किसी हॉलीवुड फिल्म ‘रियल स्टील’ की याद दिला रही थी, लेकिन फर्क इतना था कि ये लड़ाई स्क्रीन पर नहीं बल्कि लाइव स्टेडियम में हो रही थी.

टेक्नोलॉजी की नई उड़ान

इन रोबोट्स की चाल और पंच इतने सटीक थे कि हर किसी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि AI और रोबोटिक्स की दुनिया कहां पहुंच चुकी है. यूनिट्री G1 रोबोट्स में एडवांस कंप्यूटिंग सिस्टम और बेहद स्मूद मोशन कंट्रोल सिस्टम लगे हैं, जो इन्हें बिल्कुल इंसानी अंदाज़ में फाइट करने की क्षमता देते हैं.

इंटरनेट पर वायरल हुई फाइट

इस रोबोट फाइट के वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गए. एक यूज़र ने लिखा, “हांगझोउ के Mech Combat Arena में आपका स्वागत है, जहां 4 फुट के AI फाइटर्स पिक्सल नहीं, असली पंच मारते हैं. ये कोई साइंस फिक्शन नहीं है, ये हकीकत है—लाइव, रियल और पूरी दुनिया के सामने.” वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “शुरुआत में ये मज़ेदार लगता है, लेकिन ये एक नया और बड़ा उभरता हुआ बाज़ार है. सोचिए, जब इंसान रिमोट से रोबोट्स को कंट्रोल कर मार्शल आर्ट्स फेडरेशन में कहानियां रचेंगे. इसका भविष्य वाकई में विशाल है!”

क्या आने वाला है रोबोट्स का स्पोर्ट्स युग?

चार अलग-अलग इंसानी टीमों ने इन रोबोट्स को कंट्रोल करके एक टूर्नामेंट स्टाइल मुकाबले में भाग लिया. इस पहल ने सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि तकनीकी दुनिया में एक नई क्रांति की झलक भी दे दी. अब सवाल ये उठता है कि क्या भविष्य में ओलंपिक जैसे खेल आयोजनों में भी रोबोट्स अपनी जगह बना लेंगे? जवाब भले ही अभी साफ न हो, लेकिन हांगझोउ में हुई यह फाइट भविष्य की झलक ज़रूर दिखा गई है.

ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! घर में घुस गया इतना बड़ा सांप, नजर पड़ी तो हुआ कुछ ऐसा कांड!

Viral News Robot Robot Fights Robot Fights Video
      
Advertisment