/newsnation/media/media_files/2025/08/21/two-head-snake-video-1-2025-08-21-17-21-15.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में रोज नए-नए वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो सभी को चौंका रहा है. इस वीडियो में एक सांप नजर आ रहा है जिसके दो मुंह हैं. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि दोनों मुंह बिल्कुल एक्टिव हैं और एक साथ हिल रहे हैं. यहां तक कि दोनों मुंह एक ही समय पर खुलते-बंद होते हैं, जिससे यह दृश्य और भी रहस्यमयी लगने लगता है.
क्या वाकई में ऐसे सांप होते हैं?
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों के मन में एक ही सवाल उठने लगा कि आखिर क्या सचमुच दो मुंह वाले सांप होते हैं? या फिर यह कोई एडिटेड क्लिप है? कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि उन्होंने ऐसा नजारा पहली बार देखा है. वहीं, कुछ लोग इसे नेचर का अजूबा बता रहे हैं.
ये एक दुलर्भ सांप होते हैं
बता दें कि दो मुंह वाले सांप को वैज्ञानिक भाषा में बाइसिफली (Bicephaly) कहा जाता है. यह एक दुर्लभ जेनेटिक स्थिति है, जिसमें भ्रूण के विकास के दौरान शरीर का विभाजन पूरी तरह नहीं हो पाता और परिणामस्वरूप एक ही शरीर में दो सिर विकसित हो जाते हैं. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन इनकी संख्या बेहद कम है.
इन सांपों का जीना नहीं होता है आसान
बाइसिफली वाले सांपों के लिए जंगल में जीवित रहना बेहद कठिन माना जाता है. इसका कारण यह है कि उनके दोनों सिर अक्सर अलग-अलग दिशा में सोचते और प्रतिक्रिया करते हैं. कई बार दोनों सिर शिकार को लेकर आपस में उलझ जाते हैं, जिससे उनके जीने की संभावना कम हो जाती है. यही वजह है कि ऐसे सांप आमतौर पर जंगल में ज्यादा समय तक जीवित नहीं रहते और अक्सर कैद में ही देखे जाते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है. कुछ यूजर्स ने तो इसे देखने के बाद मजाक में लिखा कि अब यह सांप दो गुना खतरनाक होगा, जबकि कुछ ने इसे प्रकृति का अद्भुत करिश्मा बताया.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ पर युवक ने ड्रिंक किया ऑर्डर, डिलीवरी के लेकर पहुंचा युवक तो हुआ कुछ ऐसा