/newsnation/media/media_files/2025/05/06/8YJXldRoWmyEEvRlFXsq.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
Sanp Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हैरान कर देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. इस वीडियो में एक ऐसा सांप नजर आ रहा है, जिसके दो सिर हैं. जी हां, एक ही शरीर पर दो सिर. वीडियो देखकर यकीन करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन यह क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
क्या सच में होते हैं दो सिर वाले सांप?
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप के दो अलग-अलग सिर हैं, जो एक साथ हरकत कर रहे हैं. दोनों सिर से फन भी निकाले जा रहे हैं. यह नजारा अपने आप में बेहद दुर्लभ है. हालांकि यह तय करना मुश्किल है कि वीडियो असली है या फिर एडिटेड, लेकिन जिस तरह से सांप प्रतिक्रिया दे रहा है, वह काफी असली लगता है.
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. एक यूजर ने लिखा, “आज के समय में कुछ भी हो सकता है, ये देख कर तो यकीन हो गया.” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “एआई का जमाना है, कुछ भी बन सकता है.” कुछ यूजर्स ने इसे असली बताया, तो कुछ ने इसे एडिटेड वीडियो करार दिया.
ये भी पढ़ें- शेर के मुंह में घुसते सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों ने नहीं हुआ विश्वास!
क्या आपने कभी देखा है दो सिर वाला सांप?
प्राकृतिक दुनिया में दो सिर वाले जीवों का पाया जाना बेहद दुर्लभ होता है, लेकिन असंभव नहीं. यह एक जेनेटिक म्यूटेशन (जननिक विचलन) का नतीजा हो सकता है. फिर भी यह वीडियो असली है या नकली, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल इस वीडियो ने लोगों की जिज्ञासा जरूर बढ़ा दी है. क्या आपने कभी दो सिर वाला सांप देखा है?
ये भी पढ़े- सिरकटे सांप ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन