/newsnation/media/media_files/2025/03/12/Uyo2X2u41bc7QjUC18sy.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Delhi Metro Viral Dance: दिल्ली मेट्रो में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है, जिससे लोग हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवतियां दिल्ली मेट्रो के किसी प्लेटफॉर्म पर जमकर डांस कर रही हैं. हिंदी गाने पर किया गया उनका यह डांस लोगों को पसंद भी आ रहा है और कई लोग इसे अनुशासनहीनता भी बता रहे हैं.
वायरल वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवतियां किसी हिंदी गाने पर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर डांस कर रही हैं. उन्हें आसपास से गुजरते लोग देख रहे हैं, लेकिन वे अपनी मस्ती में मग्न नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे “नए जमाने का कॉन्फिडेंस” बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकत अनुचित है.
सोशल मीडिया पर ऐसे हैं लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. कुछ यूजर्स ने इसे मनोरंजन के रूप में लिया, तो कई लोगों ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए नाराजगी जाहिर की.एक यूजर ने लिखा, “दिल्ली मेट्रो अब मनोरंजन का अड्डा बन गई है, कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह मेट्रो स्टेशन है, कोई डांस स्टूडियो नहीं.
कार्रवाई होनी चाहिए.” हालांकि, कुछ लोगों ने युवतियों के समर्थन में भी लिखा, “कम से कम यह लड़कियां खुश हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रही हैं.”
ये भी पढ़ें- लगातार मोबाइल पर वीडियो देखने से बच्चों के दिमाग पर असर, घट रही मानसिक क्षमता!
दिल्ली मेट्रो प्रशासन पहले भी कर चुका है अपील
दिल्ली मेट्रो प्रशासन पहले भी कई बार यात्रियों से अपील कर चुका है कि मेट्रो परिसर में ऐसे वीडियो न बनाएं, जो अन्य यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनें. बावजूद इसके, आए दिन इस तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. अब देखना यह होगा कि इस वायरल वीडियो पर दिल्ली मेट्रो प्रशासन कोई कार्रवाई करता है या नहीं, या फिर यह महज कुछ दिनों की सोशल मीडिया चर्चा बनकर रह जाता है.
ये भी पढ़ें- झूले पर बैठ कपल ने एक-दूसरे को गले लगा किया खतरनाक स्टंट, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो