दो खूंखार शेरनियों ने भैंस के बच्चे पर किया हमला, फिर मां ने आखिरी तक लड़ी लड़ाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे भैंस अपने बच्चे को बचाने के लिए आखिरी तक लड़ाई लड़ती है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे भैंस अपने बच्चे को बचाने के लिए आखिरी तक लड़ाई लड़ती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral wildlife video (2)

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो हर किसी को भावुक कर रहा है. यह वीडियो न सिर्फ हैरान करता है, बल्कि मां की ममता और उसके साहस की अनूठी मिसाल भी पेश करता है. वीडियो में एक भैंस अपने बच्चे को दो खूंखार शेरनियों से बचाने के लिए जान की बाजी लगा देती है.

शेरनियों पर करती है लगातार अटैक

Advertisment

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि दो शेरनियां भैंस के एक छोटे से बच्चे पर हमला कर देती हैं. शेरनियों का इरादा उसे अपना शिकार बनाने का होता है. लेकिन तभी पास में मौजूद मां भैंस दौड़ती हुई आती है और बिना अपनी जान की परवाह किए सीधे शेरनियों पर हमला बोल देती है.

शेरनियां पीछे हटने को होती नहीं हैं तैयार

शेरनियां भी पीछे हटने वाली नहीं थीं. वे बार-बार भैंस के बच्चे को निशाना बनाती हैं और उसे घेर लेती हैं. लेकिन मां भैंस हिम्मत नहीं हारती. वह पूरी ताकत से दोनों शेरनियों का सामना करती है. कभी वह अपने सींगों से वार करती है, तो कभी अपने भारी शरीर से धक्का मारती है. इस दौरान भैंस को भी चोटें लगती हैं, लेकिन उसका ध्यान सिर्फ अपने बच्चे को बचाने पर होता है.

आखिर में होती है मां की जीत

करीब एक मिनट तक चली इस खतरनाक भिड़ंत में आखिरकार मां की ममता जीत जाती है. शेरनियां हार मान लेती हैं और वहां से पीछे हट जाती हैं. घायल लेकिन जिंदा बच्चा अपनी मां के पास होता है और दोनों सुरक्षित निकल जाते हैं.

यह वीडियो न केवल वाइल्डलाइफ का रोमांच दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि एक मां अपने बच्चे के लिए किस हद तक जा सकती है. भले ही सामने कितनी भी बड़ी चुनौती हो, मां अपने संतान के लिए किसी भी हद तक लड़ सकती है.

यूजर्स इस वीडियो को देखकर भावुक हो गए हैं और सोशल मीडिया पर इसे मां की ममता की सबसे खूबसूरत तस्वीर बताया जा रहा है. वाकई, ये वीडियो एक सबक है मां सिर्फ एक शब्द नहीं, वो ताकत है जो कभी हार नहीं मानती.

ये भी पढ़ें-तेंदुआ ब्लैक पैंथर को समझ बैठा बिल्ली, हमला करते ही मिला ऐसा जवाब, वीडियो हो रहा वायरल

The lioness attack Lioness ka Video Lioness Lion Video Viral Lion Video Lion Video Today Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment