/newsnation/media/media_files/2025/01/04/b9WJiv5GpusTUutQJLzf.png)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होगी. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा भी आ सकता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक टीटीई की गुंदागर्दी देखी जा सकती है. सोशल मीडिया पर इस टीटीई का वीडियो छाया हुआ है.
टीटीई ने जमकर युवक को मारा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को टीटीई थप्पड़ मार रहा होता है. युवक कहता है कि मेरी क्या गलती है? युवक लगातार मार खा रहा होता है. टीटीई बिना रुके युवक को पीट रहा होता है. वहां पर मौजूद यात्री टीटीई से अनुरोध करते हैं कि आप छोड़ दीजिए. इस पूरे घटना के दौरान पर अपर साइड पर सीट पर बैठा हुआ अन्य युवक वीडियो शूट कर रहा होता है. इसमें कोई शक नहीं है कि टीटीई अपनी सारी हदें पार कर चुका होता है.
एक साल पुराना है ये वीडियो?
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो एक साल पुरान है. इस मामले को लेकर संबंधित कर्माचारी पर कार्रवाई हो गई है. वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि ये वीडियो पूर्वोत्तर रेलवे का है. घटना के बाद टीटीई को सस्पेंड भी कर दिया गया था. हालांकि, हमारे पास वीडियो से संबंधित स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
इस टीटी को किसी को भी थप्पड़ मारने का अधिकार किसने दिया? उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उसे निलंबित किया जाना चाहिए। pic.twitter.com/epeUdeECdH
— Mohd Mustaqeem Mewati (@MustaqeemMewati) January 3, 2025
क्या टीटीई को ऐसा करने का है अधिकार?
टीटीई को सिर्फ टिकट चेक करने का अधिकार है नाही की मारपीट करने का, अगर कोई यात्री टिकट लेकर यात्रा नहीं करता है तो टीटीई उस पर फाइन चार्ज कर सकता है. अगर कोई व्यक्ति बदतमीजी या फाइन नहीं भरता है तो इस केस में टीटीई रेलवे पुलिस को सुचित करेगा. इसके बाद पुलिस मामले को देखते हुए किसी शख्स के ऊपर कार्रवाई करेगी. इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये काफी भयावह दृश्य था.
ये भी पढ़ें- पहले थाना में महिला के साथ बनाया संबंध, फिर पुलिसकर्मी ने दर्ज की FIR!